1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरियां तो बकरियां बकरे भी दे रहे दूध, देखें विडियो

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां पर राजस्थानी नस्ल के बकरे दूध दे रहे हैं, पढ़ें पूरी खबर....

निशा थापा
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरियां तो बकरियां बकरे भी दे रहे दूध
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरियां तो बकरियां बकरे भी दे रहे दूध

अक्सर आपने सुना होगा बकरी का दूध सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. खासकर डेंगू के वक्त चिकित्सक बकरी के दूध के सेवन की सलाह भी देते हैं. यदि हम कहें कि इसी श्रेणी में आप बकरे के दूध को भी शामिल कर सकते हैं.

खबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से आ रही है, जहां के एक फॉर्म में लोगों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में जुटी रही है. बताया जा रहा है कि वहां पर बकरे आम बकरियों की तरह ही दूध देते हैं.

लाखों में है दूध देने वाले बकरों की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'सिर ताजनाम का बकरियों का फॉर्म हाउस चलाने वाले तुषार पेशे से इंजीनियर रहे चुके हैं. उनके फॉर्म में सैकड़ों की संख्या में बकरी तथा बकरे हैं, जहां पर कई नस्ल जैसे अहमदाबादी, जयपुरी, पंजाबी, राजस्थानी, हैदराबादी आदी नस्ल के बकरे हैं. इन्हीं में से राजस्थानी नस्ल के 4 बकरे ऐसे हैं जो दूध दे रहे हैं. डबल मुनाफा देने वाले इन बकरों की कीमत 50 हजार के 4 लाख रुपए तक है.

यह भी पढ़ें: Strawberry Farming: इस राज्य के युवा कर रहे हैं स्ट्रॉबेरी की खेती, सैकड़ों एकड़ तक लहलहा रहे खेत

आम बकरों से अलग हैं ये बकरें

फॉर्म मालिक का कहना है कि अक्सर बकरों का शरीर बकरियों की तुलना में बड़ा होता है. जिससे उनकी दूर से ही पहचान हो जाती है. लेकिन इन दूध देने वाले बकरों की शरीर की बनावट बाकी बकरों से अलग है. दिखने  में इनका शरीर भारी भरकम है, लेकिन शरीर की बनावट बकरियों की तरह है.

जब से लोगों के बीच यह खबर पहुंची है कि बुरहानपुर के बकरे दूध दे रहे हैं, तब से वहां लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया है. जिले के साथ–साथ अन्य राज्यों से भी वहां बकरों को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

आप भी इन बकरों की झलक इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं.

बकरे कैसे दे सकते हैं दूध?

बकरे दूध कैसे दे सकते हैं? यह प्रश्न आपके मन में जरूर उठ रहा होगा. बता दें कि इन राजस्थानी नस्ल के बकरों के गुप्तांग की जगह पर 2 थन हैं और इन थनों से रोजाना यह बकरे 250 ग्राम दूध देते हैं.  विशेषज्ञों की मानें तो यह अक्सर जानवरों में हार्मोनल चेंज के कारण हो जाता है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है.

English Summary: male goats are giving milk in Burhanpur, Madhya Pradesh, see video Published on: 17 November 2022, 11:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News