मक्के की फसल को लेकर पूरे शिवहर जिले के किसानों का बहुत ही बुरा हाल है और चिंतित भी हैं. किसान अपने मक्के की फसल को देखकर बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं. बिहार के उत्तरी बिहार में लगभग सभी जगह किसानों का यही हाल है जिसमें शिवहर के जिले का भी बहुत ही बुरा हाल हैं.
जिले में इस बार किसानों ने मक्के की खेती बहुत बढ़ चढ़कर किया है पर मक्के की खेती तो बहुत शानदार हुई लेकिन मक्के के फसल मे बाल तो है पर दाना नहीं हैं. मक्के की फसल में दाना न होने के कारण किसान बहुत ही चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं. किसान अपने खेती को देखकर सर पकड़ के बैठते हैं तो कही मक्के के खेती को लेकर चीखते चिल्लाते नजर आ रहे थे.
चारों तरफ किसान मक्के के खेती को लेकर बहुत ही चिंतित और दुखी नजर आ रहे हैं. सबकी जुबान पे एक यही ही आवाज है कि हम किसान अब कहा जाएँ, हमतो बरबाद होगए मेरा दर्द कौन सुनेगा.
आपको बताते चले जिला प्रशासन ने मक्के की खेती को लेकर कृषि विभाग को भी पत्र जारी कर चुका हैं मदद के लिए और जांच भी हो रही है.
ऐसी ही कृषि समबन्धित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments