1. Home
  2. ख़बरें

Thar के शौकीनों पर पड़ी महंगाई की मार, Mahindra ने कीमत में की बढ़ोतरी

Mahindra Thar RWD ने अपना नया मॉडल जनवरी 2023 में थार लाइफस्टाइल SUV का रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन को लॉन्च कर दिया था, लेकिन अब इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है...

राहुल निरवाल
Mahindra ने थार की कीमत में की बढ़ोतरी
Mahindra ने थार की कीमत में की बढ़ोतरी

Mahindra Thar के प्रिय ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आई है. बता दें थार के शौकीन ग्राहकों की टेंसन बढ़ने वाली है, क्योंकि अब महिंद्रा ने अपनी थार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे असर अब सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है. थार की बाजार में खूब मांग है, और सभी लोगों की पसंदीदी गाड़ी में से एक है. लेकिन अब कीमत बढ़ने से ग्राहकों को इसे खरीदने से पहले दस बार सोचना होगा. तो आईए जानते है कि आखिर थार की कीमत में कितना इजाफा हुआ.

Mahindra Thar RWD price :  Mahindra ने अपनी थार का नया मॉडल जनवरी 2023 में पूरे देश में थार लाइफस्टाइल SUV का रियर-ड्राइव वर्जन लॉन्च किया था, Mahindra Thar के नए मॉडल तीन वेरिएंट्स AX Diesel, LX Diesel और LX पेट्रोल में लॉन्च किये गऐ थे. खास बात तो ये है कि ये नये मॉडल सिर्फ पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किए गए थे. वहीं अब महिंद्रा ने LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, और अब इस की कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है. दरअसल इसे पहले 10.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अच्छी बात तो ये है कि बेस डीजल AX(O) और LX पेट्रोल AT की कीमते पहले के मुल्य पर बराबर है. ये नये मॉडल सिर्फ हार्डटॉप कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

महिंद्रा थार रियर-व्हील-ड्राइव की नई कीमतें

  • थार AX (O) Diesel – 9.99 लाख रुपये की कीमत
  • LX Diesel – 10.99 लाख रुपये से बढ़कर 11.49 लाख रुपये हो गई है.
  • LX Diesel AT- 13.49 लाख रुपये है.

Mahindra Thar RWD कलर ऑप्शनः

महिंद्रा ने इस बार अपनी थार में बस दो कलर ही उपलब्ध करवाए हैं.

  1. एवरेस्ट व्हाइट
  2. ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज

ये भी पढ़ेंः New Mahindra Thar की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Mahindra Thar RWD  के फीचर्स

  • Mahindra Thar RWD के नए वर्जन में 1.5 लीटर टर्बे डीडल इंजन प्राप्त होता है. वहीं 4X4 के मॉडल में 2.2 लीटर का इंजन मिलता है.

  • थार आरडब्ल्यूडी में पावर्ड ओआरवीएम है.

  • इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलते हैं.

  • ऑल-टेरेन टायर्स के साथ 18inc. के अलॉय व्हील मिलते हैं.

 

English Summary: Mahindra hikes prices of Thar customers Published on: 07 March 2023, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am राहुल निरवाल. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News