पैसों के लेन-देन के लिए आप बैंक तो जाते ही रहते होंगे, लेकिन क्या आप कभी बैंक बकरी लेने के लिए गए हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बकरी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं.
अकोला में है बकरी बैंक
महाराष्ट्र के अकोला क्षेत्र में एक बैंक है, जहां बकरियों का लेन-देन किया जाता है. इस बैंक का नाम है गोट बैंक ऑफ कारखेड़ा. दो साल पहले ही खोले गए इस बैंक को इतनी कामयाबी मिली है कि यह स्टार्टअप से जुड़े कई आवार्ड जीत चुकी है.
इतने रूपए में मिलती है बकरी
इस बैंक को नरेश देशमुख नाम के एक किसान ने खोला है. बता दें कि बकरी बैंक की सहायता से क्षेत्र के किसान और मजदूर बड़ी आसानी से सिर्फ 1200 रुपए के लोन एग्रीमेंट के साथ गर्भवती बकरी ले सकते हैं. इसमें किसानों को भी यह भरोसा देना होता है कि 40 महीनों के अंदर वो बकरी के चार बच्चों के साथ बैंक को वापस करेंगें.
किस तरह चलाता है बकरी बैंक
नरेश देशमुख इस बैंक को भी सामान्य बैंक की कार्य प्रणाली के अनुसार ही चलाते हैं. वो बताते हैं कि अकोला क्षेत्र में इस समय बकरी बैंक के 1200 से अधिक डिपॉजिटर्स हैं, इस बात का ख्याल रखा जाता है कि एक निश्चित समय में बकरी निकालने वालो की संख्या डिपॉजिटर्स से अधिक न हो पाए.
पूरे भारत में 100 बकरी बैंक खोलने की योजना
नरेश देशमुख का सपना है कि वो अगले दस सालों के अंदर पूरे भारत में बकरी बैंक खोल सकें और अधिक से अधिक किसानों की मदद कर सकें. फिलहाल वो एक साल के अंदर ही महाराष्ट्र में 100 से अधिक बकरी बैंक खोलने की योजना बना रहे हैं.
Share your comments