मध्यप्रदेश में किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने उर्वरक की उपलब्धता को ओर सरलीकृत करते हुए बड़ी राहत प्रदान की है. मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उर्वरक वितरण की सेवा अब किसानों को उनके घर उपलब्ध करायेगी.
उपरोक्त योजना की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए इस सरलीकृत योजना का नाम घर पहुंच सेवा रखा है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश किसानों के लिए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी, यह समय इन फसलों के लिए अनुकूल
मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है प्रदेश में खाद की उपलब्धता है और सभी किसान भाइयों को सरकार अब उनके घर पहुंच (गांवो में) कर खाद यूरिया का वितरण करेगी. ताकि किसान भाइयों को डीजल खर्च, लंबी-लंबी लाइनों मे लगने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.
क्योंकि लगातार खबरें आ रही हैं कि राज्य में खाद की किल्लत है और किसानों तक खाद आसानी से नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला किसानों की खाद समस्या को दूर कर सकता है.
Share your comments