1. Home
  2. ख़बरें

देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संगम! मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सभी केंद्रों पर धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

मां दंतेश्वरी हर्बल समूह ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस सभी फार्म्स, प्रसंस्करण इकाइयों व अनुसंधान केन्द्रों पर धूमधाम से मनाया. ध्वजारोहण के साथ दुर्लभ औषधीय पौधों, पर्यावरणीय वृक्षों व मिट्टी को उर्वर बनाने वाले पौधों का सामूहिक रोपण किया गया, जिसमें देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संगम हुआ.

KJ Staff

मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सभी फार्म्स, प्रसंस्करण इकाइयों और अनुसंधान केंद्रों पर हर्ष, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में 79-वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण के उपरांत मां दंतेश्वरी हर्बल की सभी फार्म्स, केंद्रों तथा की समेकित वर्चुअल मीटिंग भी संपन्न हुई.

 इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों के साथ-साथ दुर्लभ औषधीय पौधों, वायुमंडल को प्राणवायु देने वाले वृक्षों तथा मिट्टी को नत्रजन से भरने वाले पौधों का सामूहिक रोपण किया गया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ धरती का संकल्प भी लिया गया.

इस अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल प्रसंस्करण इकाई (डीआईसी) का ध्वजारोहण जिला उद्योग केंद्र, उद्योग विभाग, कोंडागांव के मार्गदर्शन में अनुराग त्रिपाठी, बलाई चक्रवर्ती एवं उनकी टीम के द्वारा संपन्न किया गया. मां दंतेश्वरी हर्बल परिसर, डीएनके कॉलोनी, कोंडागांव का ध्वजारोहण कार्यक्रम संपदा समाज संस्था की महासचिव शिप्रा त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न हुआ.

मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एवं रिसर्च सेंटर, चिखलपुटी का ध्वजारोहण तथा पौधारोपण कार्यक्रम संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल महिला समूह की अध्यक्ष जसमती नेताम के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया.इनके साथ ही घोड़ागांव, चपका, राजनगर, गिरोला, परपा स्थित 'मां दंतेश्वरी हर्बल समूह'8 के हर्बल फार्म्स पर भी स्थानीय मिशन लीडर्स के नेतृत्व में टीमों द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.

कार्यक्रमों के दौरान, तिरंगे के सम्मान में सिर ऊँचे कर न केवल राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन हुआ, बल्कि प्रकृति संरक्षण और जनकल्याण के प्रति सामूहिक संकल्प भी लिया गया.

English Summary: ma danteshwari herbal group independence day celebration plantation farms research centres Published on: 16 August 2025, 10:54 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News