Lucknow University Recruitment 2023: प्रोफेसर बनने की चाह रखने वालों के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी भर्ती लेकर आई है. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में नौकरी करना चाहते हैं. उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट और एसोशिएट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Lucknow University Recruitment 2023 Application Date)
लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर इन विभिन्न पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितंबर तक रखी गई है.
आवेदन शुल्क (Lucknow University Recruitment 2023 Application Fee)
असिस्टेंट और एसोशिएट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसमें SC, ST वर्ग के लिए शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है.
पदों की संख्या (Lucknow University Recruitment 2023 Number of Post)
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती में 64 असिस्टेंट प्रोफेसर, 51 एसोशिएट प्रोफेसर और 30 प्रोफेसर के कुल पदों को मिलाकर 145 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन किया जा रहा है.
योग्यता (Lucknow University Recruitment 2023 Eligbility)
इस असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को university grants commission(UGC) द्वारा निर्धारित मानदडों को पूरा करना होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आपको रिक्तियों से संबंधित विषय के साथ पीजी न्यूनतम 55 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है. यूजीसी नेट या राज्य स्तरीय सेट, स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना जरुरी है.
आवेदन की प्रक्रिया (Lucknow University Recruitment 2023 Application Process)
लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन के लिए आप सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जाएं और पोर्टल पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें. अब आप यहां पर अपना पंजीकरण करें और फिर लॉग इन करने के बाद पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें. अब सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अप्लीकेशन सबमिट कर और निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दें.
Share your comments