Lucknow University UGET Admission 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी से जो भी छात्र स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, ये खबर उनके लिए ही है. जी हां, लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स (UG) में प्रवेश करने के लिए परीक्षा की तारीखों का टाइमटेबल आ गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि परीक्षा का पूरा शेड्यूल क्या है...
इस दिन से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा
लखनऊ यूनिवर्सिटी में Undergraduate Course के लिए प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक होगी. इसमें विभिन्न Undergraduate Courses के लिए अलग-अलग दिन प्रवेश परीक्षा जारी होगी. पूरे परीक्षा का शेड्यूल आप लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं.
स्नातक कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स (UG) के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइल आवेदन शुरू है. इसकी अंतिम तारीख 12 अगस्त रखी गई है. ऐसे में जो भी युवा लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक कोर्स करना चाहते हैं, वो अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें. यहां आपको बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 4,450 से ज़्यादा सीटें हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी
बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 12 अगस्त हैं. हालांकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः लखनऊ विश्वविद्यालय में M.Ed, B.P.Ed सहित कई कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
लखनऊ विश्वविद्यालय के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परन्तु ऑनलाइन आवेदन में इंटरमीडिएट के अंक नहीं भरे हैं, उन सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनको दिए गए लॉगिन आई-डी पासवर्ड (Login-ID Password) का प्रयोग करके दिनांक 12-08-2022 तक अपने इंटरमीडिएट के अंक ऑनलाइन आवेदन में भर दें.
यहां से करें आवेदन
इच्छुक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments