महंगाई के इस दौर में आम जनता के लिए दिसंबर का महीना अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल, यह खबर सामने आ रही है कि सरकार अगले महीने यानी की दिसंबर माह में लोगों को महंगी गैस से राहत दे सकती है.
आपको बता दें कि इसके लिए केंद्र सरकार एक खास प्लान पर भी कार्य कर रही है. ताकि खाना बनाने वाले LPG गैस के साथ सीएनजी की कीमतों में भी कमी की जा सके. जैसे कि आप जानते हैं कि वर्तमान समय में LPG गैस की कीमत (LPG gas price) आसमान छू रही है, जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. आम लोगों को राहत पहुंचाने वाले सरकार के इस खास प्लान के बारे में जानते हैं कि यह कैसे काम करेगा और कैसे लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा.
तय होगी गैस की मूल्य सीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार गैस की कीमतों का सही तरीके से समीक्षा करने के लिए एक प्लानिंग पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की मूल्य सीमा को तय किया जाएगा. ताकि जितना हो सके गैस की कीमत पर नियंत्रण किया जा सके.
सरकार के इस प्लान पर योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारेख की अध्यक्षता कमेटी काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इस प्लानिंग पर सरकार अपने आखिरी रूप पर है. यह भी बताया जा रहा है कि समिति किसी भी दिन सरकार को इस प्लान की रिपोर्ट पेश कर सकती है और साथ ही सरकार के इस प्लान में ONGC और OIL India Limited के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली गैस पर मूल्य सीमा तय करने की बात की जा रही है. ताकि आए दिन गैस की कीमत कंपनी न बढ़ा सके.
क्षेत्रों के हिसाब से बनाएंगे फॉर्मूले
इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन क्षेत्रों पर यह प्लान नहीं पहुंच पाएंगा, तो वहां के इलाकों के लिए अलग तरह के फॉर्मूले पर भी काम कर रही है. इस फॉर्मूले को लेकर फिलहाल सरकार ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.
Share your comments