आम जनता के लिए गैस कंपनियों की तरफ से राहत भरी खबर आ रही है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां गैस सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं. आज 1 नवंबर को जारी दाम के मुताबिक़ एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपए सस्ता हो गया है.
देश के महानगरों में इतने रुपए सस्ता हुआ LPG गैस
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी आईओसीएल (IOCL)ने राजधानी दिल्ली के लिए 1 नवंबर से इंडेन गैस सिलेंडर के 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 115.5 रुपए की कटौती की है. कोलकाता में 113 रुपए, वित्तीय राजधानी मुंबई में 115.5 रुपए तथा चैन्नई में 116.5 रुपए की कटौती की गई है. पिछले महीने अक्टूबर को 25 रुपए की कमी हुई थी.
महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 1 नवंबर से 1744 रुपए की जगह 1859.5 रुपए का मिल रहा है. वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपए से घटकर 1696 रुपए का मिल रहा है. कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1995.50 रुपए से घटकर 1846 रुपए का हो गया है. चेन्नई में जहां पहले एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपए का मिल रहा था. वहीं अब कीमत कम होने के बाद 1893 रुपए का हो गया है.
14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम
घरेलू रसोई गैस की कीमत 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. जहां एक तरफ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में पीछले 6 महीने लगातार गिरावट दर्ज की गई है. तो वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर बनीं हुईं हैं.
घरेलू गैस की कीमत
महानगर |
एलपीजी घरेलू सिलेंडर |
कोलकाता |
1079 |
दिल्ली |
1053 |
मुंबई |
1052.5 |
चेन्नई |
1068.5 |
हर महीने की पहली तारीख को नई कीमत जारी होती है
देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी करती हैं. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल रेस्टोरेंट में व खाने पीने के होटलों में किया जाता है. बता दें कि यह लगातार छठा महीना है जब कीमतों में कटौती से जनता को राहत मिली है.
यह भी पढ़ें : Petrol Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में आई गिरावट, तेल कंपनियों ने किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
जुलाई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.5 रुपए की कटौती की गई थी. इसके बाद अगस्त में 36 रुपए की कमी और सितंबर में 91.50 रुपए की कटौती की गई थी. तो वहीं बीते महीने अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपए की कटौती हुई थी.
Share your comments