महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को आज बड़ी खुशखबरी मिली है. महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में भारी गिरावट की है.
इसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.5 रुपये की गिरावट की गई है. इसका मतलब रसोई गैस सिलेंडर में लगभग 100 रुपये की कमी आई है. हालांकि, ये कमी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (Commercial Cylinder Price) में की गई है.
जानते हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत...
सबसे बड़ी गैस कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से आज 1 सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर के नए दामों की घोषणा करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में व्यावसायिक उपयोग के लिए 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder) की कीमत में 91.50 रुपये की कमी की है.
इसके साथ ही अब इस सिलेंडर की नई कीमत 1885 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसके लिए 1976.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. बता दें कि 100 रुपये की कटौती के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: LPG Update: एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी की हुई घोषणा, जानिए इसकी कीमत, पात्रता और लाभ
ऐसे में देखें, तो कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम अब कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये हो गए हैं. वहीं महानगरी मुंबई में इसकी कीमत अब 1844 रुपये हो गई है, जबकि पहले यहां के लोगों को 1936.50 चुकाना पड़ता था. इसके अलावा चेन्नई में कमर्शियल रसोई गैस 2141 के बजाय 2045 रुपये में मिलेंगे.
वहीं अगर बात घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की करें, तो वो अपनी पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है.
Share your comments