भगवान के होने और ना होने को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है. कुछ लोगों का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे विज्ञान है. वहीँ कुछ लोग इसे धर्म, आस्था और विश्वास से जोड़ कर देखते हैं. हांलाकि क्या सही है और क्या गलत इसमें ना पड़ते हुए हम आपको ले चलते हैं मथुरा में, जहां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता नजर आ रहा है.
मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर के पास एक ऐसा मंदिर है जहां पर लोगों का मानना है कि भगवान कृष्ण खुद आकर मटकी फोड़ते हैं और लोगों द्वारा लाए गए प्रसाद को ग्रहण करते हैं. आइए डिटेल में इसके बारे में जानते हैं.
भगवान को मानने या मानने की बहस बहुत लम्बे समय से चली आ रही है लेकिन अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है और ना कभी निकल सकता है क्योंकि, यही दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य है. सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे विडियो वायरल होते हैं, आज का विडियो भगवान को मानने या ना मानने की बहस से जुड़ा हुआ है. मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर के पास एक ऐसा मंदिर है जिसमें लोग कहते है कि कृष्ण यहां पर आने वाले लोगों का प्रसाद खुद से खाते हैं.
मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर के पास एक दादाजी मंदिर है, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भाविक माखन से भरी मटकी वहाँ चढ़ाते हैं व स्वयँ भगवान श्री कृष्ण मटकी फोड़ते हैं,ये चमत्कार सदियों से आज भी जारी है जो कहते हैं भगवान कहाँ हैं उन्हें ज़रूर दिखाएं ।।जय श्री कृष्ण।। pic.twitter.com/utBrahjhn1
— Sanjay Rai (@sanjayraiupbjp) August 22, 2022
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विडियो में यह दिखाया गया है कि लोगों के द्वारा लाए गए प्रसाद को एक मटकी में भर दिया जाता है और कुछ देर बाद वह मटकी अपने आप फूट जाती है और प्रसाद ज़मीन पर बहने लगता है. ऐसा होने पर लोगों का कहना कि कृष्ण भगवान यहां पर आकर खुद प्रसाद ग्रहण करते हैं और यह पिछले कई सालों से ऐसा होता आ रहा है.
Share your comments