1. Home
  2. ख़बरें

BJP Manifesto: किसानों के लिए कई बड़े ऐलान, MSP बढ़ोतरी का वादा, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी भाजपा

BJP Manifesto: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. भाजपा ने किसानों से एमएसपी में बढ़ोतरी, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने समेत कई अन्य वादे किए हैं.

बृजेश चौहान
भाजपा का घोषणापत्र 2024
भाजपा का घोषणापत्र 2024

BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto 2024) जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार (14 अप्रैल) को पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया. भाजपा ने घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे और घोषणाएं की हैं.

घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं. हमारा फोकस निवेश से लेकर नौकरी तक है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. उन्होंने आगे कहा कि फ्री राशन की योजना जारी रहेगी. गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले, यह सरकार की योजना है. सरकार की कोशिश है कि गरीबों की थाली संतोषयुक्त हो.

भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं. किसानों के लिए की गई घोषणाओं को 'किसानों का सम्मान-मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है. भाजपा ने किसानों से एमएसपी में बढ़ोतरी, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने समेत कई अन्य वादे किए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं की भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या-कुछ ऐलान किए हैं.

भाजपा ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान

भाजपा के घोषणापत्र के मुताबिक, किसानों का सम्मान व सशक्तिकरण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. भाजपा पिछले दस वर्षों में सॉइल हेल्थ कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई, फसल बीमा, आसानी से बीज की उपलब्धता जैसी विभिन्न नीतियों एवं पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत सीधे उनके खातों में वित्तीय सहायता प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाया है. भाजपा ने एमएसपी में भी लगातार वृद्वि की है. भाजपा आगे भी अपने किसान परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए काम करेगी.

  • पीएम किसान योजना से किसानों को करेंगे मजबूत: किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है. किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भाजपा आगे भी काम करेगी. 

  • पीएम फसल बीमा योजना में मजबूती:  फसल के नुकसान का शीघ्र और सही मूल्यांकन, समयबद्व भुगतान और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.

  • एमएसपी में बढ़ोतरी: प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ आगे भी समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि को जारी रखा जाएगा. 

  • दाल और खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता: भारत को दाल (जैसे अरहर, उड़द, मसूर, मूंग और चना) और खाद्य तेल (जैसे सरसों, सोयाबीन, तिल और मूंगफली) के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाया जाएगा. 

  • सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर बनेंगे: अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करके पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी आवश्यक सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे. इन क्लस्टर्स में भंडारण और वितरण की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Government Scheme: महिलाओं को मालामाल बना देगा यह सरकारी योजना! बस करना होगा इतना रुपये का निवेश, जानें कैसे करें आवेदन

  • भारत को विश्व के न्यूट्री हब बनाने पर जोर: अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की सफलता के आधार पर खाद्य सुरक्षा, पोषण सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत को अंतरराष्ट्रीय मिलेट हब बनाया जाएगा.

  • श्री अन्न सुपरफूड: श्री अन्न को विश्व सुपरफूड के रूप में स्थापित करने, छोटे किसानों को मिलेट की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ श्री अन्न की पौष्टिकता और स्वास्थ्य के लाभों को रेखांकित करने के लिए अनुसंधान और जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जाएगा. 

  • प्राकृतिक खेती का विस्तार: प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जाएगा. जिसके अंतर्गत लाभकारी खेती, पर्यावरण संरक्षण एवं खाद्य और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. 

  • फसल विविधीकरण (क्रॉप डायवर्सिफिकेशन): उचित मूल्य समर्थन के साथ फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आगे बढ़ाते हुए, कृषि को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने के लिए फसल विविधीकरण का और विस्तार किया जाएगा.

  • कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन: भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और फूड प्रोसेसिंग जैसी कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर की एकीकृत योजनाओं के समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा.

  • सिंचाई सुविधाओं का विस्तार: पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 25.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में वृद्धि हुई है. कुशल जल प्रबंधन के लिए टेक्नोलॉजी के सही उपयोग के साथ सिंचाई क्षमताओं का विस्तार होगा. 

  • ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज स्टोरेज सुविधाओं का नेटवर्क: सहकारिता के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत पीएसीएस (PACS) में पर्याप्त भंडारण क्षमता विकसित की जाएगी. इसे ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, प्रोसेसिंग और पैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ पूरा किया जाएगा. 

  • कृषि सैटेलाइट: कीटनाशक के प्रयोग, सिंचाई, सॉइल हेल्थ, मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि सैटेलाइट लॉन्च की जाएगी. 

  • कृषि में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर: कृषि में सूचना की विसंगति को हटाने और किसान केंद्रित समाधान एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. 

मुफ्त राशन-मुफ्त बिजली का ऐलान

किसानों के अलावा भाजपा ने युवाओं, महिलाओं और आम जनता के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं. आइए इन बड़ी घोषणाओं पर एक नजर डालते हैं.

  • जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना: मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी. घोषणापत्र में कहा गया है कि साल 2020 से 80 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे.

  • हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा.

  • पर्यावरण अनुकूल शहरों का विकास करेंगे: पार्क, खेल के मैदान जैसे अधिक हरित स्थानों का विकास करने का वादा किया गया है. वहीं झीलों और तालाबों जैसे जलाशयों को पुनर्जीवित करेंगे ताकि शहरों को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के रहने योग्य सुविधायुक्त बनाया जा सके.

  • तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा: एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है. अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

  • पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे: घोषणापत्र में कहा गया है कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है. अब, इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे.

  • 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा: 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.

  • आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसजेडर भी होंगे: ट्रांसजेंडरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गरिमा ग्रह के नेटवर्क का विस्तार करेंगे. देश भर में ट्रांसजेंडर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पहचान पत्र जारी करेंगे एवं सभी पात्र ट्रांसजेंडर को आयुष्मान भारत के अंतर्गत कवर करेंगे.

  • हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी: भाजपा सरकार ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए तीन करोड़ घर और बनाने का संकल्प.

  • दिव्यांगों को आवास दिए जाएंगे: दिव्यांगों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा.

  • डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बड़ेगी: सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी. देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी.

English Summary: lok sabha election 2024 bjp manifesto released promise of increase msp Published on: 14 April 2024, 12:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News