1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Government Scheme: महिलाओं को मालामाल बना देगी यह सरकारी योजना! बस करना होगा इतना रुपये का निवेश, जानें कैसे करें आवेदन

Government Scheme: अगर आप भी एक महिला हैं तो सरकार की स्‍माल सेविंग स्‍कीम का लाभ उठाकर मालामाल बन सकती है. इस योजना के तहत आपको कम निवेश पर तगड़ा प्रॉफिट मिलेगा.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना
महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना

Government Scheme: सरकारी योजनाएं लोगों को बिना किसी खतरे के भारी मुनाफा देती हैं. ऐसी ही एक योजना खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई है. जिसमें निवेश करके महिलाएं मालामाल बन सकती हैं. क्योंकि, सरकार इस योजना के तहत तगड़ा ब्याज देती है. इस योजना की खास बात ये है की इसमें निवेश कम और रिटर्न काफी ज्यादा है. अगर आप भी एक महिला हैं तो इस योजना का लाभ उठाकर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं. इस योजना के लिए आपको पोस्‍ट ऑफिस के जरिए अकाउंट खुलवाना होगा. आइए आपको विस्तार से इस सरकारी योजना के बारे में बताते हैं.

सरकार ने महिलाओं को लाभ देते हुए स्‍माल सेविंग स्‍कीम के तहत एक योजना की शुरुआत की थी, जिसे महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) के नाम से जाना जाता है. यह योजना शानदार ब्‍याज ऑफर करती है. खास बात ये है कि इस योजना के तहत कम से कम इन्‍वेस्‍टमेंट करके महिलाएं अच्‍छा रिटर्न बना सकती हैं.

कितना मिलता है ब्‍याज?

सरकार इस योजना के तहत 7.5 फीसदी का ब्‍याज ऑफर करती है. इस स्‍माल सेविंग स्‍कीम में सिर्फ दो साल के लिए निवेश कर सकते हैं. साथ ही इस योजना के तहत अधिकतम निवेश का अमाउंट 2 लाख रुपये है. केंद्र सरकार की ने महिला सम्‍मान बचतपत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) को साल 2023 में शुरू किया था. तगड़े मुनाफे के कारण यह योजना कम समय में ही पोस्‍ट ऑफिस की फेमस योजनाओं में शामिल हो गई है.

टैक्‍स बेनिफिट का भी मिलता है लाभ

केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की थी. ना केवल महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी का जोरदार ब्याज दिया जा रहा है, बल्कि इसमें TDS कटौती से भी छूट मिलती है. सीबीडीटी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के मामले में टीडीएस इस योजना पर तभी लागू होगा, जब एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान ब्‍याज से कमाई 40 से 50 हजार रुपये होती है. इस स्कीम की एक और खास बात ये है कि इसमें 10 साल या फिर इससे कम उम्र की लड़कियों का खाता भी खुलवाया जा सकता है.

योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में मिलने वाले ब्याज का कैलकुलेशन देखें तो इस योजना के तहत दो साल के निवेश पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और इसमें अगर कोई महिला निवेशक 2 लाख रुपये का निवेश करती है तो दो साल की अवधि में कुल रिटर्न 31,125 रुपये होगा. इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस या बैंकों के माध्‍यम से खुलवाया जा सकता है. खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी और एक चेक देना होगा.

English Summary: mahila samman saving certificate scheme post office Scheme for womens Published on: 14 April 2024, 03:02 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News