1. Home
  2. ख़बरें

Paddy Procurement: किसान भाई नोट कर लें ये तारीख, इस तिथि के बाद नहीं होगी धान की खरीद, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Paddy Procurement: पंजाब में धान खरीद की अंतिम तिथि अब नजदीक आ चुकी है. राज्य में 7 नवंबर के बाद धान की खरीद नहीं की जाएगी. मान सरकार की अपील के बाद बीते दिनों केंद्र सरकार ने धान खरीद की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी.

बृजेश चौहान

Paddy Procurement: पंजाब के किसानों के लिए काम की खबर है. केन्द्र सरकार द्वारा धान की खरीद के लिए तय की अंतिम तारीख अब नजदीक आ चुकी है. इसके लिए 7 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. यानी किसान सिर्फ 7 दिसंबर तक ही सरकारी मंडियो में अपनी फसल बेच सकेंगे. अंतिथि तिथि के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. खरीद एजेंसियां अब तक राज्य भर में 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर चुकी हैं. वहीं, एमएसपी के तहत खरीदी गई धान के 39,400 करोड़ रुपए भी सीधे किसानों को खाते में भेजा जा चुके हैं. जल्द ही बचे हुए किसानों के खातों में भी पैसे भेज दिए जाएंगे.

पंजाब सरकार ने केंद्र से की थी अपील 

दरअसल, बीते दिनों पंजाब की भगवंत मान सरकार ने केन्द्र सरकार से धान की खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था और बताया था कि बाढ़ की वजह से बुआई में देरी हुई है. जिस वजह से राज्य में धान की कटाई में अभी 6 दिन का समय लग सकता है. जिसे केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है और पंजाब की मंडियों में धान खरीद की अवधि को 7 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

7 दिसंबर तक होगी धान की खरीद 

बता दें कि बीते दिनों पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया था मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनके विभाग को धान खरीद की समय-सीमा बढ़ाने के लिए डीएफपीडी के समक्ष मामला उठाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि डीएफपीडी ने राज्य के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. राज्य सरकार द्वारा धान खरीद बंद करने के बाद भी मंडियों में किसानों द्वारा धान लाने का सिलसिला जारी है. इस साल डीएफपीडी की ओर से 31 नवंबर 2023 को जारी संदेश के जरिए धान खरीद की समय सीमा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है.

English Summary: Last date for paddy procurement in Punjab Government will not purchase paddy after 7th December 2023 Published on: 04 December 2023, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News