1. Home
  2. ख़बरें

अहिरगुंवा में के.वी.के. द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान

कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 बी0 एस0 किरार एवं श्री नीलकमल पन्द्रे प्रभारी रावे कार्यक्रम सहायक श्री डी. पी. सिंह एवं कृषि स्नातक छात्र एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र व अध्यापकों के साथ विगत अहिरगुंवा में स्वच्छता जागरूकता रैली पूरे गांव की गलियों में निकाली गई। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील कृषक श्याम प्रकाश शुक्ला साथ में उपस्थित रहे। वैज्ञानिक अध्यापक छात्रों द्वारा गांव में रैली के दौरान गलियों में कीचड़ एवं घास फूस की सफाई की गई। गांव में पीने के स्त्रोत हैण्ड पम्प के आस पास भरे हुए जल के निकास हेतु नालियां बनाई एवं रास्ते के कीचड़ की सफाई की गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 बी0 एस0 किरार एवं श्री नीलकमल पन्द्रे प्रभारी रावे कार्यक्रम सहायक श्री डी. पी. सिंह एवं कृषि स्नातक छात्र एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र व अध्यापकों के साथ विगत अहिरगुंवा में स्वच्छता जागरूकता रैली पूरे गांव की गलियों में निकाली गई। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील कृषक श्याम प्रकाश शुक्ला साथ में उपस्थित रहे। वैज्ञानिक अध्यापक छात्रों द्वारा गांव में रैली के दौरान गलियों में कीचड़ एवं घास फूस की सफाई की गई। गांव में पीने के स्त्रोत हैण्ड पम्प के आस पास भरे हुए जल के निकास हेतु नालियां बनाई एवं रास्ते के कीचड़ की सफाई की गई। घरों एवं रास्ते के किनारे गाजरघास का उन्मूलन किया गया साथ ही घास से मनुष्य, पशुओं एवं फसलों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। गाजर घास में जाने से मनुष्य/बच्चे को खुजली, चर्मरोग, अस्थमा जैसी बीमारी फैलती है तथा यह पशुओं के चारागाह की भूमि अधिक संख्या में पैदा होने से चारा की उपलब्धता खत्म हो जाती है तथा खेतों में होने से फसलों का उत्पादन कम हो जाता है। कृषकों को शौचालय का नियमित उपयोग, बच्चों को नियमित स्कूल भेजना, बेटी-बेटा में भेदभाव न करना, वृक्षारोपण करना, बाडियों में सब्जियों एवं फलदार पौधे लगाना, सड़क के किनारे गोबर/कचरा न डालना, बीड़ी, शराब का नशा न करें आदि के बारे में जागरूक एवं प्रेरित किया गया। स्कूल में बच्चों को भी अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल में मुनगा, पपीता एवं नीम के पौधों का रोपण कार्य भी किया गया तथा मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया।

English Summary: K.V.K. in Ahiragunva Cleanliness Awareness Campaign by Published on: 10 August 2018, 07:11 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News