बिहार को कोर्स सिरियल (मोटा अनाज) कैटेगरी में पूरे देश में सर्वोच्च उत्पादन देने के लिए शनिवार को कृषि कर्मण पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को यह सम्मान प्रदान किया.
एक अधिकारिक बयान के मुताबिक बिहार को मोटे अनाज कैटेगरी में पूरे देश में अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करने के लिए यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर बिहार के कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार तथा कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय भी उपस्थित थे.
बिहार के दो किसानों खगड़िया के अनिल कुमार और नीलम कुमारी को भी प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस समारोह में औरंगाबाद जिले को क्षेत्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
मोटा अनाज की श्रेणी में मिला कृषि कर्मण अवार्ड...
बिहार को कोर्स सिरियल (मोटा अनाज) कैटेगरी में पूरे देश में सर्वोच्च उत्पादन देने के लिए शनिवार को कृषि कर्मण पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को यह सम्मान प्रदान किया.
Share your comments