कृषि जागरण के संस्थापक, एमसी डोमिनिक ने 7 जुलाई 2023 को शाम 6:00 बजे द अशोक होटल, नई दिल्ली में पुरुषोत्तम रुपाला (मत्स, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, भारत सरकार) के द्वारा 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' (एमएफओआई) कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही देश के अन्य कंपनियों के सहयोगी एवं देश के दिग्गज किसानों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया.
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री, परषोत्तम रूपाला ने ट्रॉफी का अनावरण किया और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से भी मुलाकात की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को जर्नलिस्ट बनाने वाला दुनिया में एक मात्र संस्थान कृषि जागरण है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार पूरे कृषक समुदाय के लिए फायदेमंद साबित होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023 ' (एमएफओआई) पुरस्कार समारोह राष्ट्रीय किसान दिवस या किसान दिवस, 23 दिसंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा.
एमएफओआई 2023: मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स श्रेणी की लिस्ट
1. Millionaire Horticulture Farmer of India
2. Millionaire Field Crop Farmer of India
3. Millionaire Floriculture Farmer of India
4. Millionaire Plantation and Spices Farmer of India
5. Millionaire Cotton Farmer of India
6. Millionaire Dairy Farmer of India
7. Millionaire Poultry Farmer of India
8. Millionaire Animal Husbandry Farmer of India
9. Millionaire Cash Crop Farmer of India
10. Millionaire Tribal Farmer of India
11. Millionaire Organic Farmer of India
12. Millionaire All Women FPO
13. Millionaire FPO of the Year
14. Millionaire Cooperative of the Year
15. Millionaire Millets Farmer of India
16. Millionaire Women Farmer of India
17. Millionaire Farmer Entrepreneur of India
18. Millionaire Export Farmer of India
19. Millionaire Vetiver Farmer of India
20. Most Stylish Farmer of India (Female)
21. Most Stylish Farmer of India (Male)
22. Transgender Farmer of India
23. Lifetime Achiever Award (Female)
24. Lifetime Achiever Award (Male)
25. Richest Farmer of India
शैक्षणिक योग्यता
-
माध्यमिक
-
उच्च माध्यमिक
-
स्नातक
-
स्नातकोत्तर
किसानों की आय सीमा
देश के इन किसानों को 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023 ' (एमएफओआई) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिनकी आय 10 लाख से अधिक होगी.
कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास
केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कृषि जागरण मीडिया संस्थान के बहुप्रतीक्षित पुरस्कार समारोह "'मिलियनेयर फार्मर पुरस्कार लोगो और ट्रॉफी" का अनावरण किया. कृषि विजन की अद्भुत यात्रा को दर्शाने वाला एक आकर्षक कॉर्पोरेट वीडियो दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया. यह किसानों को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है. इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा एमएफओआई लोगो और ट्रॉफी का अनावरण किया गया.
"MFOI" नामक मंत्रमुग्ध कर देने वाली वीडियो प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें सफल किसानों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, जिन्होंने न केवल कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि महत्वपूर्ण वित्तीय सफलता भी हासिल की है.
यह कार्यक्रम एमएफओआई पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित करने वाले वीडियो की स्क्रीनिंग के साथ जारी रहा, जो विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देते हैं.
कृषि जागरण के संस्थापक एमसी डोमिनिक ने मिलियनेयर फार्मर की प्रेरक यात्राओं को पहचानने और जश्न मनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एमएफओआई पुरस्कारों के पीछे के दृष्टिकोण को साझा करने के लिए मंच संभाला.
राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के पूर्व महानिदेशक डॉ. मोनी माधवास्वामी ने दर्शकों को एमएफओआई की रोमांचक यात्रा से रूबरू कराया और योग्य विजेताओं के चयन की सटीक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम की एक वीडियो प्रस्तुति और पहल के लिए उनके आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने पुरस्कारों के महत्व और कृषक समुदाय की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर जोर देकर कार्यक्रम में प्रतिष्ठा का स्पर्श जोड़ा.
पद्मश्री भारत भूषण त्यागी ने कृषि के क्षेत्र में अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभवों को साझा करते हुए एक आकर्षक भाषण के साथ मंच की शोभा बढ़ाई.
राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और किसानों की आय दोगुनी करने पर कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. अशोक थलवई पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव और डॉ. तरूण श्रीधर जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं के भाषणों से कार्यक्रम को गति मिली और डेयरी, कृषि परिदृश्य पर अपने मूल्यवान दृष्टिकोण साझा किया
Share your comments