1. Home
  2. ख़बरें

सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करना होगा जॉब के लिए अप्लाई

सीबीआई में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक कैंडिडेट योग्यताओं को देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

मुकुल कुमार
सीबीआई में नौकरी पाने का अवसर
सीबीआई में नौकरी पाने का अवसर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हैदराबाद में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के लिए सलाहकार पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है. सीबीआई द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में बताया है कि आवेदकों को हैदराबाद की विभिन्न अदालतों में तैनात किया जाएगा. वहीं, उम्मीदवार की नियुक्ति केवल एक वर्ष के लिए की जाएगी. हालांकि, कार्य वर्ष को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

बता दें कि सीबीआई में संबंधित पद पर कुल 3 भर्तियां हैं. इस पद के लिए केवल रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. उपरोक्त पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीबीआई वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरना है. फिर इसे शाखा प्रमुख व पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय जांच ब्यूरो, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को भेजना है. विभाग के पते की जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, अकाउंटेंट व अन्य पदों पर निकाली बंपर भर्ती

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं, किसी भी कैंडिडेट को आवेदन की फीस देने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, अगर सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 37,400 रुपये तक वेतन मिल सकता है. हालांकि, कुछ मामलों में सैलरी आवेदकों के पेंशन पर भी निर्भर करेगी.

इससे पहले सीबीआई में कंसल्टेंट पद पर मई में भी भर्ती निकाली गई थी. जिसमें कई आवेदकों को काम पर रखा गया था. अब फिर से इस पद पर भर्ती निकाली गई है. इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी व फॉर्म डाउनलोड करने के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

English Summary: Central Bureau Of Investigation recruitment 2023 check post vacancies eligibility and process to apply Published on: 11 July 2023, 02:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News