1. Home
  2. ख़बरें

कृषि जागरण ने tractornews.in का किया शुभारंभ और फार्म मशीनीकरण पर आयोजित हुआ वेबिनार

कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और व्यावसायीकरण के लिए फार्म मशीनीकरण बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उत्पादकता और कृषि कार्यों की समयबद्धता को बढ़ाता है, मूल्यवर्धन में सहायता करता है, खेती की लागत को कम करता है और जलवायु परिवर्तन को अनुकूलन बनाने में मदद करता है.

विवेक कुमार राय
MC Dominic, Founder & Editor in Chief of Krishi Jagran & Agriculture World during the launch of Tractor News Website
MC Dominic, Founder & Editor in Chief of Krishi Jagran & Agriculture World during the launch of Tractor News Website

कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और व्यावसायीकरण के लिए फार्म मशीनीकरण बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उत्पादकता और कृषि कार्यों की समयबद्धता को बढ़ाता है, मूल्यवर्धन में सहायता करता है, खेती की लागत को कम करता है और जलवायु परिवर्तन को अनुकूलन बनाने में मदद करता है.

इसी के मद्देनजर, कृषि जागरण ने देश भर में विभिन्न ब्रांडों के लिए कृषि मशीनरी से संबंधित नवीनतम समाचारों और प्रौद्योगिकी विनिर्देशों की विस्तृत जानकारी के साथ किसानों को एक डिजिटल विंडो प्रदान करने के लिए एक नई वेबसाइट ट्रैक्टरन्यूज़.इन आज लॉन्च किया है. इसके साथ ही कृषि यंत्रीकरण के महत्व पर चर्चा के लिए 'फार्म मशीनीकरण पर वेबिनार' भी आयोजित किया गया. बता दें, कि यह इवेंट अपोलो टायर्स द्वारा प्रायोजित था.

ट्रैक्टरन्यूज़.इन वेबसाइट, एमसी डोमिनिक, संस्थापक और प्रधान संपादक, कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड, के द्वारा किसानों और औद्योगिक कंपनियों के बीच एक डिजिटल पुल बनाने का एक प्रयास है, ताकि नई तकनीक की स्वीकृति और कार्यान्वयन में तेजी लाने में मदद मिल सके. एमसी डोमिनिक के मुताबिक, इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई खबरों से किसान आवश्यक कृषि उपकरण खरीदते समय अधिक आर्थिक रूप से मजबूत निर्णय लेने में सक्षम होंगे.

कृषि जागरण की कंटेंट राइटर एम कनिका ने वेबिनार में शामिल सभी मेहमानों का स्वागत किया और उद्घाटन सत्र में भारत भूषण त्यागी, किसान-शिक्षक-प्रशिक्षक (पद्म श्री पुरस्कार विजेता 2019) और डॉ हरीश हिरानी,सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान दुर्गापुर, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी, दिल्ली, हेमंत सिक्का, प्रेसिडेंट, टीएमए एंड प्रेसिडेंट-फार्म इक्विपमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड,एंटनी चेरुकारा, सीईओ, वीएसटी टिलर ट्रैक्टर्स लिमिटेड, फरीद अहमद, हेड मार्केटिंग (OHT) - APMEA, अपोलो टायर्स लिमिटेड, भव्या सहगल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एशिया पैसिफिक जापान, MTD प्रोडक्ट्स, अनूप अग्रवाल, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट, प्लुगा पंप्स एंड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, BV जावरे गौड़ा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान संघ, मितुल पांचाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एमडी, अम्मा भगवती कृषि उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, प्रसाद बी जावरे, वरिष्ठ प्रबंधक व्यवसाय विकास, कृषि जागरण, योगेश कुमार द्विवेदी, सीईओ, मध्य भारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड, मृदुल उप्रेती, महाप्रबंधक- विशेष पहल, कृषि जागरण के द्वारा वेबिनार की शोभा बढ़ाई गई. 



एमसी डोमिनिक, संस्थापक और प्रधान संपादक, कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड, ने उद्घाटन सत्र में सभी गणमान्य व्यक्तियों को बधाई देते हुए कृषि मीडिया और कृषि मशीनरी के महत्व और ग्रामीण किसानों के लिए इसकी उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की.

फिर, उन्होंने भारत भूषण त्यागी को अपना भाषण देने के लिए आमंत्रित किया. भारत भूषण त्यागी ने अपने भाषण की शुरुआत एमसी डोमिनिक और कृषि जागरण टीम को कृषि-पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अद्भुत काम के लिए बधाई देकर की.

उन्होंने कृषि मशीनीकरण के महत्व और छोटे और सीमांत किसानों के लिए भी इसकी उपलब्धता और सामर्थ्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि छोटे कृषि उपकरणों और औजारों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे कृषि उपकरणों और औजारों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

आयोजित वेबिनार में किस वक्ता ने क्या कहा, यह जानने के लिए लिंक https://fb.watch/8XzAD1qjvZ/ पर क्लिक करें

English Summary: Krishi Jagran launched tractornews.in and organized a webinar on farm mechanization Published on: 29 October 2021, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News