एक बार फिर किसानों को जागरूक करने और अपनी जिम्मेदारियों का सही से पालन करने हेतु कृषि जागरण ने AFC के साथ मिलकर MoU पर हस्ताक्षर किया है.हमें यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कृषि जागरण समय-समय पर ऐसे कदम उठाता आ रहा है जो ना सिर्फ किसान समुह बल्कि आम जनता के लिए भी आने वाले समय में लाभदायक साबित हो सकता है.
अक्सर हमें यह लगता है कि किसानों के पास वो सभी जानकारी होती है जो होनी चाहिए, लेकिन सच में ऐसा है या नहीं यह जाने का वक़्त आ चुका है. किसान/ किसान समूह/ FPO के गठन करने वाली संस्थाएं ही नहीं जितने भी FPO या अन्य संगठनों में काम करने वाले लोग बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज वो किस तरह काम कर रहे हैं और कितने सुधार की जरुरत है इसका आंकलन करना अत्यंत जरुरी है. ऐसे में कृषि जागरण AFC के साथ मिलकर काम करेगा, जिसमें बदलाव की आवश्यकता है. तो आइए जानते हैं किन चीजों को लेकर कृषि जागरण और AFC के बीच MoU पर हस्ताक्षर किया है.
एफपीओ कॉल सेंटर/मीडिया सेंटर की स्थापना
आने वाले दिनों में कृषि जागरण एएफसीएल के लखनऊ कार्यालय में कॉल सेंटर स्थापित करने जा रहा है, जिससे की FPO से जुड़े तमाम लोगों को समय-समय पर उनकी आवश्यकता अनुसार सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उन सभी FPO के मध्य समन्वय एवं उनके समस्याओं के निदान पर सलाह देने का काम करेगी.
मौजूदा समय में प्रदेश एवं भारत राज्य में किसान कॉल सेंटर मौजूद हैं तथा इनसे जुड़ी सभी जानकारियाँ कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से दी जा रही हैं, परन्तु FPO गठन के कई वर्ष बीत जाने के उपरांत भी भी FPO के पास कोई अपना कॉल सेंटर नहीं है और ना ही CBVO के पास यह व्यवस्था है. जानकारी के अभाव में कई FPO दिग्भ्रमित हैं. अतः इस कॉल सेंटर के समस्याओं का निदान किया जा सकेगा.
सूचना का आदान-प्रदान
दोनों कंपनियां आपसी सहमती से कार्यक्रम के परिणामों को सीमा दायरे में रखते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे.
अनुसंधान, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और क्षमता
अनुसंधान, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और क्षमता निर्माणमें किसान संगठनों जरुरी जानकारी देते हुए परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगी.
समन्वय
सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने और उसे प्रभावी बनाने के लिए कृषि जागरण और एएफसी इंडिया लिमिटेड किसान, FPO और अन्य संगठनों के लिए विशेष कार्यक्रम को आयोजित करते रहेंगे.
इन मुख्य बिन्दुओं पर अपने सहमती दिखाते हुए कृषि जागरण और एएफसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य अधिकारीयों ने हस्ताक्षर किया और यह सहमती जताई कि कृषि एवं कृषि सम्बंधित क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे.
Share your comments