भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड दशकों से कृषि के क्षेत्र में काम कर रही एक कंपनी है. ये मित्सुई एंड कं. लिमिटेड, जापान की एक समूह कंपनी है. यह कीटनाशक, कवकनाशी, शाकनाशी के निर्माण समेत कई अन्य कामों से जुड़ी हुई है.
कंपनी 28 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है. 2014-15 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित केमेक्सिल (बेसिक केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) ने भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड को निर्यात प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया है. PMFAI द्वारा भी भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड (Bharat Certis AgriScience Ltd.) को 'एक्सीलेंस इन स्टीवर्डशिप' अवॉर्ड-2019-20 से सम्मानित किया चा चुका है.
भारत में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड (Bharat Certis AgriScience Ltd.) के पास 26 गोदामों, 4000 से अधिक वितरकों और 22000 डीलरों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है. इसके पास सैकड़ों कर्मचारी हैं. कंपनी के विशेषज्ञ समय-समय पर किसानों को कीट प्रबंधन की नवीनतम से रूबरू कराते रहते हैं. कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो दिल्ली एनसीआर के बहादुरगढ़ और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हैं. दोनों इकाइयां नवीनतम प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी से लैस हैं और इन-हाउस आर एंड डी प्रयोगशालाओं के साथ उचित सुरक्षा और पर्यावरण मानदंडों के अनुसार कार्य करती हैं और कंपनी के पास नए उत्पादों का आंकलन करने के लिए पायलट प्लांट सुविधाएं भी हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने ग्रामीणों के लिए आयोजन किया मुफ्त जन स्वास्थ्य शिविर
भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड ने सिवानी तहसील में 7 गांवों को गोद लिया है और इनमें टिकाऊ कृषि, मृदा स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में कई गतिविधियां कर रहा है. इन गांवों में कंपनी का मुख्य ज़ोर कृषि विकास पर है. कंपनी गांवों में मुफ्त मिट्टी परीक्षण की सुविधा प्रदान करती है और किसानों को आधुनिक कृषि में प्रशिक्षित करती है. अब तक सैकड़ों किसानों को भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से फ़ायदा पहुंचा है.
Share your comments