1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Diwas: किसान मेला एवं प्रदर्शनी में कई कृषकों को किया गया सम्मानित, जानें समारोह में क्या कुछ रहा खास

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिलाधिकारी द्वारा कृषि, उद्यान, गन्ना और मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसान बंधुओं को सम्मानित किया गया. साथ ही समारोह में समारोह में खेती को सरल बनाने और अधिक उत्पादनशील बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई.

KJ Staff
किसान सम्मान दिवस पर किसान मेला एवं प्रदर्शनी
किसान सम्मान दिवस पर किसान मेला एवं प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती पर कृषि विभाग द्वारा ऑफिसर्स क्लब में किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किसान सम्मान दिवस समारोह का शुभारंभ किया और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. इस समारोह में कृषि विभाग सहित और संबंधित विभागों ने किसानों को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाएं.

समारोह में खेती को सरल बनाने और अधिक उत्पादनशील बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया. गन्ना विभाग के द्वारा अधिक उत्पादन प्रजातियों का प्रचार प्रसार किया गया.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किसान सम्मान दिवस समारोह में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसान भाइयों और बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में जो कृषकों को लेकर उनकी चिंता थी और एक कृषक के रूप में जीवन निर्वाह करते हुए इतने ऊंचे पद पर पहुंच पाए. वे सच्चे कृषि के उदाहरण थे. वह इतने ऊंचे पद पर पहुंच कर भी सादगी पूर्ण जीवन जीते थे. जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री के एक वाक्य का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने किसान के रूप में थाने में जाकर वहां के जमीनी हकीकत को परखा और सुचारू रूप से व्यवस्था संचालित न मिलने पर पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया था.

जिलाधिकारी ने क्राफ्ट कटिंग के आधार पर पुरस्कार पाने वाले सभी प्रगतिशील और उन्नतशील किसानों को बधाई दिया और कहा कि यह पुरस्कार नियमित रूप से आप लोगों को प्रेरित करता रहेगा और विभिन्न फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में गांव, जिले एवं प्रदेश स्तर तक अपना नाम रोशन करेंगे. पुरस्कार न पाने वाले किसानों से अपील कि वह भी उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर अपना नाम रोशन करें और बलिया जिले को प्रदेश स्तर पर एक नंबर का जिला बनाएं.

उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयासों से श्री अन्न (मोटे अनाज) के बीज वितरण के माध्यम से मोटे अनाजों की खेती का रकबा बढ़ा है. जिसकी संसद में भी सराहना हुई. उन्होंने किसानों को जैविक प्राकृतिक खेती के लिए अपील किया और कहा कि हम इसके लिए किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराएंगे, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सके.

जनपद में जैविक कृषि का उत्पादन अच्छा है. उन्होंने किसानों से अपील कि वह अपने धान की फसल को सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही बेचें और सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा चलाए गए जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल की अपेक्षा बहुत कम हुई है और मैं यहीं चाहूंगा कि अगले साल तक पराली जलने की घटनाएं शून्य हो जाए. उन्होंने पराली प्रबंधन के बारे में भी अवगत कराया. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद जिलाधिकारी द्वारा पराली प्रबंधन करने वाली मशीनों को अवलोकन भी किया गया.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री द्वारा किसान दिवस पर जिला महेन्द्रगढ़ के प्रगतिशील किसान व महिला उद्यमी को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी ने क्राफ्ट कटिंग के आधार पर कृषि, उद्यान, मत्स्य और गन्ना का उत्पादन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रगतिशील और उन्नतशील किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अंग वस्त्र और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इस किसान सम्मान दिवस समारोह में मुख्य विकास अधिकारी, कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, कृषि से संबंधित समस्त जिले के अधिकारी एवं कृषक बंधु मौजूद थे.

रबीन्द्रनाथ चौबे ब्यूरो चीफ कृषि जागरण बलिया, उत्तर प्रदेश.

English Summary: kisan samman diwas Agriculture horticulture sugarcane and fish production farmers honored Farmer seminar and fair organized Published on: 26 December 2023, 02:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News