नई दिल्ली में भारत सरकार आज यानी 19 सितंबर, 2023 के दिन देश की कृषि में क्रांति लाने के उद्देश्य से परिवर्तनकारी पहलों की एक श्रृंखला शुरू करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि परिवर्तनकारी पहलों में किसान ऋण पोर्टल (KRP), डोर टू डोर KCC अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) मैनुअल शामिल हैं. ये पहल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शुरू की जाएगी.
सरकार की स्कीमों की पहल का उद्देश्य
कृषि और किसान कल्याण मंत्री के अनुसार, इन पहलों का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ाना. डेटा उपयोग को सुव्यवस्थित करना. प्रौद्योगिकी का उपयोग करना और कृषि समुदाय की आजीविका को बढ़ाना है. बताया जा रहा है कि ये पहल किसानों के कल्याण को अपने मूल में रखते हुए कृषि-ऋण और फसल बीमा पर ध्यान केंद्रित करेगी और साथ ही ये प्रयास व नवाचार देश के कृषक समुदाय के लिए कृषि परिवर्तन और सतत आर्थिक विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.
बता दें कि कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किसान ऋण पोर्टल (केआरपी), किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है. यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (Digital Platform) किसान डेटा, ऋण संवितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट दावों और कुशल कृषि ऋण का एक व्यापक दृश्य प्रदान करता है.
घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अभियान पूरे भारत में प्रत्येक किसान तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ पहुंचाने का एक महत्वाकांक्षी अभियान है. इस अभियान का उद्देश्य सार्वभौमिक वित्तीय समावेशन प्राप्त करना है, यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक किसान को ऋण सुविधाओं तक निर्बाध पहुंचा हो. मंत्रालय ने कहा कि मार्च 2023 तक सक्रिय केसीसी खातों की कुल संख्या 7.35 करोड़ है और कुल स्वीकृत सीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने खेती से जुड़ा लांच किया एकीकृत पोर्टल, खेती से जुड़े आकड़ों की होगी जानकारी
मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) की पहल एक महत्वपूर्ण नवाचार है, जो हितधारकों को मौसम पर कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए उन्नत मौसम डेटा विश्लेषण का लाभ उठाता है.
Share your comments