कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पांच दिनों तक रहेगी. इस यात्रा के बीच राहुल गांधी किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस की ओर से यूपी में तीन दिनों राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन टिकैत यूपी में हुई यात्रा में शामिल नहीं हुए थे.
9 जनवरी को होगी किसान संगठनों की बैठक
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बैनर तले किसान संगठन राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के बीच मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी की किसानों से यह बैठक 9 जनवरी को हरियाणा में आयोजित होगी. इस बैठक में किसान संगठन कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही किसानों की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से बातचीत करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सेब के किसानों के लिए सब्सिडी का मुद्दा उठाया जाएगा. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस में सरकारें हैं. इन दोनों राज्यों के किसान नेता सरकार से फ्री बिजाली की मांग करेंगे. साथ ही गन्ना किसानों के मुद्दा भी राहुल गांधी के सामने रखे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि एक साल बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर राहुल गांधी और राकेश टिकैत की यह मुलाकात काफी मायने रखती है. अगर किसानों की राहुल गांधी के साथ बैठक में मुद्दों पर सहमति बन जाती है तो 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की मांगों को लेकर निकालेगा मार्च, 19 नवंबर को मनाएगा ‘फतह दिवस’
Share your comments