1. Home
  2. ख़बरें

चीन से टेंशन के चलते 20 फीसदी तक कम हुए ड्राई-फ्रूट के दाम, 40% बढ़ा खरीफ फसलों का रोपण

खरीफ की फसल के लिए रोपण मानसून की दस्तक के साथ ही शुरू हो गया है.पिछले कुछ सालों से मानसून जल्दी आने से किसानों को भरपूर मदद मिल रही है.यही वजह है कि साल-दर-साल 40% इसमें उछल देखा जा रहा है.खासतौर पर तिलहन और मोटे अनाज की खेती में वृद्धि देखी गई है.1 जून से होने ही बारिश शुरू हो जाने के कारण पिछले एक साल में खरीफ की फसल में 31% बढ़ावा देखने को मिला है।

विकास शर्मा
Badam

खरीफ की फसल के लिए रोपण मानसून की दस्तक के साथ ही शुरू हो गया है.पिछले कुछ सालों से मानसून जल्दी आने से किसानों को भरपूर मदद मिल रही है.यही वजह है कि साल-दर-साल 40% इसमें उछल देखा जा रहा है.खासतौर पर तिलहन और मोटे अनाज की खेती में  वृद्धि देखी गई है.1 जून से होने ही बारिश शुरू हो जाने के कारण पिछले एक साल में खरीफ की फसल में 31% बढ़ावा देखने को मिला है।एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खेती का कुल क्षेत्रफल एक साल पहले 9.42 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर अब 13.13 मिलियन हेक्टेयर तक पहुंच गया है.

farmer

अमेरिका- चीन से टेंशन के चलते 20 फीसदी तक गिरे ड्राई-फ्रूट के भाव  

ड्राई-फ्रूट के भाव पिछले तीन महीने में 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं.इसकी दो वजह हैं.पहली अमेरिका- चीन से तनाव और लॉकडाउन.बादाम, काजू या पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.फेडरेशन ऑफ किराना एंड ड्रायफ्रूट कमर्शियल एसोसिएशन, अमृतसर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनिल मेहरा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सभी सूखे ड्रायफ्रूट की कीमतें, चाहे वह काजू, पिस्ता या किशमिश हो गिर गई हैं.लेकिन ज्यादातर गिरावट अमेरिकी बादाम आई है.उन्होंने कहा अच्छी क्वालिटी के बादाम जो 2 महीने पहले 700 रुपए प्रतिकिलों था अब वही 550 रुपए में मिल रहा है.उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान ड्रायफ्रूट का इम्पोर्ट नहीं हुआ था.इसिलए मांग और आपूर्ति के अंतर के कारण कीमतें गिर गईं.जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने कहा कि बादाम के दाम में गिरावट का एक बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच चल रही खींचतान है.

ये खबर भी पढ़े: अगर आपको हाई ब्लड शुगर लेवल है तो पढ़े ये खबर

English Summary: Kharif planting rises 40% and dry fruit prices fall Published on: 21 June 2020, 04:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am विकास शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News