एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का कहर बरस रहा है. कोरोना वायरस की इस लहर को ओमीक्रोन (Omicron) का नाम दिया गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस ओमीक्रोन (Coronavirus Omicron) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
इस दौरान लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी होता है, वो रोजगार की है. ऐसे में हर कोई सरकारी नौकरी करने की चाह रखता है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आए हैं. अगर आप केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.
दरअसल, केंद्रीय विद्यालय (KVS Recruitment 2022) ने PGT/लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो वे KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
KVS Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2022 तय की गई है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अंतिम तिथि से पहले कर दें.
KVS Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय (KVS Recruitment 2022) में कुल 14 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें से 11 रिक्तियां PGT के पद के लिए और 3 लाइब्रेरियन के लिए हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Lekhpal Recruitment 2022: लेखपाल पदों पर निकली 8000 हजार से भी ज्यादा भर्ती, मासिक सैलरी 20,200+2000 ग्रेड पे
KVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
पीजीटी (PGT) के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और एमएस पावर प्वाइंट का नॉलेज होना चाहिए. तो वहीं लाइब्रेरियन के लिए उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवार सीधे https://kvsangathan.nic.in/ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही https://kvsangathan.nic.in/sites/default के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
Share your comments