1. Home
  2. ख़बरें

FPO सम्मेलन में आज पहुंचेंगे कैलाश चौधरी, प्रवासी राजस्थानियों से करेंगे संवाद

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी दौरान मंत्री कैलाश चौधरी कृषि मंत्रालय एवं प्रवासी मारवाड़ी राजस्थानी बंधुओं की ओर से आयोजित विभिन्न सरकारी व सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

अनामिका प्रीतम
kailash choudhary
kailash choudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दो दिवसीय कर्नाटक राज्य के प्रवास को लेकर गुरुवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए.

गुरुवार शाम को दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचने के बाद वहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मारवाड़ी राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की ओर से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

कैलाश चौधरी राजस्थानी प्रवासी बंधुओं को करेंगे संबोधित

अगले दो दिनों में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कर्नाटक के विभिन्न शहरों में केंद्रीय कृषि मंत्रालय एवं स्थानीय मारवाड़ी राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

कैलाश चौधरी FPOs सम्मेलन में होंगे शामिल

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को बेंगलुरु में बेल्लारी रोड पर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले केंद्र सरकार एवं कृषि मंत्रालय की ओर से गठित होने वाले 10 हजार एफपीओ के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर सीबीबीओएस के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने लिखा पत्र, राजस्थान सरकार किसानों से एमएसपी रेट पर खरीदे बाजरा

केंद्रीय मंत्री किसानों को करेंगे जागरूक

इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी स्थानीय प्रगतिशील किसानों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कृषि वैज्ञानिकों को एफपीओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से किसानों के जीवन में होने वाले बदलावों को लेकर रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे और केंद्र सरकार की ओर से कृषि एवं किसान कल्याण को लेकर उठाए जाने वाले क्रांतिकारी कदम और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

English Summary: kailash choudhary to attend FPO conference today Published on: 27 May 2022, 10:13 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News