केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं. शुक्रवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भगवान केदार एवं बाबा बदरी से गोवंश में फैल रही लंपी स्किन बीमारी को नियंत्रित करने तथा देश प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर धार्मिक दृष्टि से पवित्र श्री गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल यात्रा की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि लंपी स्किन से देश के गोवंश को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रो लम्पी वैक्सीन को लॉन्च किया है. इस तरह दवा और दुआ से हम देश के गोवंश को बचाने तथा हमारे किसानों एवं पशुपालकों को राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है.
गाय हमारी आस्था का विषय है: कैलाश चौधरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे पहले कैलाश चौधरी ने एक प्रेर्स बैठक में कहा कि गाय हमारी आस्था का विषय है एवं हम सभी के लिए यह पूज्य है. गाय का हमारे भौतिक व आध्यात्मिक जीवन में विशेष महत्व है. मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार गायों में फैली बीमारी के रोकथाम को लेकर संवेदनशील है. विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित कर इस रोग से निजात पाने हेतु प्रयास किया जा रहा है. जल्दी ही इस बिमारी से देश के पशुपालक भाइयों को इससे निजात मिलेंगी.
ये ही नहीं गोवंश में लम्पी स्किन बीमारी के बारे में संसदीय क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों की ओर से जानकारी मिलते ही सर्वप्रथम मैंने आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के पशु वैज्ञानिकों की एक टीम को दिल्ली से इस बीमारी के सर्वे एवं अनुसंधान को लेकर पश्चिमी राजस्थान पूरी सुरक्षा के साथ में भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: लम्पी रोग का बढ़ता प्रकोप, जानिए राज्यों में मरने वाले पशुओं का आंकड़ा
जिन्होंने अपने स्तर पर पशुपालकों के काफी मदद भी की तथा इस बीमारी के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाई है.
Share your comments