1. Home
  2. ख़बरें

दुखद खबर: नहीं रहे हम सबके चहेते पत्रकार रोहित सरदाना, कुछ दिन पहले ही हुए थे कोरोना से संक्रमित

टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। कोरोना से संक्रमित रोहित सरदाना का निधन हो गया है।

सचिन कुमार
Rohit Sartdana
Rohit Sartdana

टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। कोरोना से संक्रमित रोहित सरदाना का निधन हो गया है। 

वहीं, रोहित सरदाना के निधन की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत के उनके सहपाठी स्तब्ध हैं। सभी ट्वीट कर अपने दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच सुधीर चौधरी ने ट्वीट कहा कि, ' अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..ॐ शान्ति

टीवी एंकर दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्तब्ध हूँ बेहद ही दुखद खबर है। हम सबके प्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना अब नही रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ॐ शांति।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्वीट में लिखा- 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

वहीं,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहित सरदाना के निधन पर ट्वीट कर कहा, ''वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति...'

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का  यूं हम सबको इस तरह छोड़कर चला जाना अत्यंत दुखद है। यह पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। 

English Summary: journalist rohit sardana passed away form the world due to corona virus Published on: 30 April 2021, 01:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News