बिहार के कृषि विभाग के प्रभात कुमार, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण, के पद से सेवानिवृत हो गये. कृषि विभाग द्वारा विकास भवन, नया सचिवालय, पटना स्थित विभागीय सभागार में उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान सचिव, कृषि विभाग सुधीर कुमार, कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, निदेशक उद्यान अरविन्दर सिंह, निदेशक, पी॰पी॰एम॰ धनंजयपति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
प्रभात कुमार नवम्बर, 1980 को सर्वप्रथम पेस्ट एण्ड डिजीज रिपोर्टर के पद पर नियुक्त हुये थे. अपने 37 वर्ष 1 माह तक की अनवरत एवं उत्कृष्ट सेवा अवधि में वे कनिष्ठ पौधा संरक्षण पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं वैशाली के पद पर रहते हुए 2009 में वर्ग -1 के पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरान्त उप कृषि निदेशक, पौधा संरक्षण, कोशी प्रमंडल तथा दरभंगा प्रमण्डल के पद पर कार्यरत रहे तथा दिनांक 01 जुलाई, 2014 से अब तक संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण, बिहार, पटना के पद पर कार्य किया. अपने सेवाकाल में अच्छे कार्य के चलते प्रभात कुमार किसानों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच लोकप्रिय हैं .
Share your comments