हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी अपने अप्रेंटिस के पद के लिए कुल 120 पदों पर भर्ती करेगी. इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 9 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
HAL Apprentice Recruitment 2022 के लिए योग्यता (Eligibility for HAL Apprentice Recruitment 2022)
HAL Apprentice में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10 कक्षा पास होनी चाहिए और साथ ही एसएसएलसी में 60 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए होने चाहिए, लेकिन SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह अंक 50 प्रतिशत तक है.
आयु सीमा (Age Range)
अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 18 साल के बीच होनी चाहिए. तभी आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.
HAL Apprentice Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for HAL Apprentice Recruitment 2022)
अगर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा. इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और साथ में अपने जरूरी कागजात की एक-एक फोटो कॉपी जरूर लगाएं.
इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म को तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (टीटीआई), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, सुरंजन दास रोड, विमानपुरा पोस्ट, बैंगलोर -560017 के पते पर डाक के द्वारा भेज दें. इस तरह से आप इस भर्ती के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments