अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ग्रामीण विकास विभाग त्रिपुरा (डीडीयू) सुनहरा अवसर लेकर आया है. यहां में अनेक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. खास बात यह है कि यहां लोकपाल के पद पर भी आवेदन निकाले गए हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
अंतिम आवेदन की तिथि
गौरतलब है कि इन नौकरियों के लिए अधिसूचना 28 अप्रैल को निकाली गई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी तरह से 15 जून 2020 से पहले आवेदन करना होगा.
पदों की जानकारी
ग्रामीण विकास विभाग त्रिपुरा (डीडीयू) में कुल तीन पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जिसमें धलाई और खोवाई के लिए एक 1 पद, पश्चिम त्रिपुरा और सिपाहीजाला के लिए 1 पद एवं गोमती और दक्षिण त्रिपुरा के लिए 1 पद हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कानून, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्य, लोक प्रशासनय या प्रबंधन में दस साल का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 68 वर्ष रखी गई है. उम्मदीवारों का चयन साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया एवं वेतनमान
स्लेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर माह 20,000 रूपए वेतन दिया जाएगा. आवेदन भेजने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, त्रिपुरा सरकार, राजधानी परिसर, सचिवालय, अगरतला में एप्लीकेशन भेज सकते हैं. आवेदनकर्ता के पास बेसिक डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है.
(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)
ये भी पढ़े- भारतीय कृषि और किसान की दशा व मजबूरी
Share your comments