देश में किसानो के साथ हो रहे अन्याय के बीच में झारखंड सरकार ने पाकुड़ जिले के किसानो को एक सौगात दी है. झारखण्ड सरकार ने किसानो की आमदनी बढ़ाने के लिए फूलो की खेती को बढ़ावा दिया है.
इस फैसले के बाद किसानो में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी के साथ किसानो को खेती के बारे में जानकारी देने के लिए कृषि विभाग ने किसानो के लिए बीज और खाद भी उपलब्ध कराये है। किसानो को खेती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली और नागपुर भेजने का भी फैसला किया गया. झारखण्ड सरकार की इस सौगात के बाद पाकुड़ जिले के किसान सब्ज़ियों की खेती के साथ साथ की फूलो की भी खेती कर अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक कदम उठा रहे है.
कई एकड़ जमीन में फूलो की खेती करने से किसानो की आय में बहुत बढ़ोतरी हुई है और पाकुड़ जिले में सूरजमुखी और कुसुम के फूलो की खेती से किसान आज अपनी आय को बढ़ाने में सक्षम है. बंगाल में इन फूलों की कीमत साढ़े तीन हजार रूपए क्विंटल है।
Share your comments