जेईई मेंस सेशन के उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. दरअसल, एनटीए बहुत जल्द ही जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप को जारी करने वाला है.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए सेशन-2 (National Testing Agency, NTA Session-2) के लिए हॉल टिकट और एग्जाम सिटी दोनों ही कुछ ही दिनों में जारी कर सकता है, लेकिन पुराने रिपोर्ट के आधार के अनुसार, जेईई मेन एडमिट कार्ड सत्र-2 परीक्षा (Admit Card Session-2 Exam) को शुरू होने से पहले कुछ दिन में ही हॉल टिकट (hall ticket) को जारी किया जाता है. अगर हम पुराने आंकड़ों को देखें, तो छात्र-छात्राएं परीक्षा का हॉल टिकट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट या फिर nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
परीक्षा से पहले होगी स्लिप जारी (Slip will be issued before the exam)
छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा होने से पहले विभाग एक स्लिप जारी करेगा. जिसमें परीक्षा केंद्र से लेकर परीक्षा समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा तिथि आदि की जानकारी दी जाएगी. स्लिप में दी गई जानकारी के अनुसार ही सभी उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
इस दिन होगी जेईई मेन सत्र -2 परीक्षा (JEE Main session-2 exam will be held on this day)
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार की जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से लेकर 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई तक करवाई जा सकती है. इस परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण 12 जुलाई से बंद कर दिया गया था, ताकि परीक्षा को जल्दी करवाया जा सके. इसी क्रम में परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी.
पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक रहेगी. वहीं, दूसरी परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा (JEE Main Session 2 Exam) से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Share your comments