1. Home
  2. ख़बरें

सरकार ITBP के 5151 रिक्तियों के लिए निकालेगी भर्ती

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की सात नई बटालियन के लिए अगले तीन वर्षों तक भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी.

रवींद्र यादव
आईटीबीपी भर्ती 2023
आईटीबीपी भर्ती 2023

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अनुसारभारत-तिब्बत सीमा पुलिस सभी रैंकों में 5151 पदों को भरने के लिए भर्ती कर रही है. सरकार ने इसके लिए 2022-23 में 8196.98 करोड़ अर्धसैनिक बल राय को आवंटित किए हैं. इसके पहले 2019-20 में 6387.33 रुपये और 2021-22 में 7588.43 रुपये आंवटित किए थे.

स्थिति की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसारआईटीबीपी ने अगले तीन वर्षों में जिन सात नई बटालियनों की स्थापना करने की योजना बनाई है. सात नई बटालियनों से संबंधित लगभग 3000 कर्मियों की पहली भर्ती इस वर्ष के भीतर की जानी है और यह अगले तीन वर्षों तक की प्रक्रिया होगी.

केंद्र सरकार ने 15 फरवरी को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर 9,400 ITBP कर्मियों की तैनाती की जानी है. जहां बल का एक नया सेक्टर मुख्यालय भी स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा कैबिनेट समिति द्वारा अनुमोदन किया गया है. सरकार ने यह घोषणा 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई झड़प के परिणामस्वरूप चीन और भारत के बीच बढ़ती शत्रुता के बीच की थीउस झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी और चीनी सेना की एक अनिर्धारित संख्या थी.

ये भी पढ़ेंः ITBP CAPF Recruitment 2023: आईटीबीपी ने 297 पदों के लिए निकाली भर्ती, वेतन 56,100 से 2,09,200 प्रति माह

भारत-चीन सीमा 3,488 किलोमीटर लंबीजो हिमाचल प्रदेशलद्दाखकश्मीरउत्तराखंडसिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरती है. यह पूरी सीमा आइटीबीपी के जवानों के द्वारा संरक्षित की जाती है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ अपनी सीमाओं पर तैनात भारत का एक सीमा गश्ती संगठन है. यह 1962 के चीन-भारत युद्ध के बाद 1962 में स्थापित सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है.

English Summary: ITBP Recruitment 2023 for 5151 Vacancies Underway: Govt Published on: 15 March 2023, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News