गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अनुसार, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सभी रैंकों में 5151 पदों को भरने के लिए भर्ती कर रही है. सरकार ने इसके लिए 2022-23 में 8196.98 करोड़ अर्धसैनिक बल राय को आवंटित किए हैं. इसके पहले 2019-20 में 6387.33 रुपये और 2021-22 में 7588.43 रुपये आंवटित किए थे.
स्थिति की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार, आईटीबीपी ने अगले तीन वर्षों में जिन सात नई बटालियनों की स्थापना करने की योजना बनाई है. सात नई बटालियनों से संबंधित लगभग 3000 कर्मियों की पहली भर्ती इस वर्ष के भीतर की जानी है और यह अगले तीन वर्षों तक की प्रक्रिया होगी.
केंद्र सरकार ने 15 फरवरी को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर 9,400 ITBP कर्मियों की तैनाती की जानी है. जहां बल का एक नया सेक्टर मुख्यालय भी स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा कैबिनेट समिति द्वारा अनुमोदन किया गया है. सरकार ने यह घोषणा 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई झड़प के परिणामस्वरूप चीन और भारत के बीच बढ़ती शत्रुता के बीच की थी, उस झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी और चीनी सेना की एक अनिर्धारित संख्या थी.
ये भी पढ़ेंः ITBP CAPF Recruitment 2023: आईटीबीपी ने 297 पदों के लिए निकाली भर्ती, वेतन 56,100 से 2,09,200 प्रति माह
Share your comments