NMDC Trade Apprentice Recruitment: NMDC लिमिटेड भारत की सरकारी नवरत्न कंपनियों में से एक है. यह इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आती है. NMDC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वेल्डर, मशीनिस्ट, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, केमिकल लैब असिस्टेंट, ब्लास्टर समेत 130 ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती करने के लिए आमंत्रित किया है. इन पदों पर चयन 25 अगस्त 2022 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ 10 + 2 प्रणाली के तहत 10 वीं पास समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी ज़रूरी है.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी निम्न प्रकार है:
पद संख्या(Number of vacancy)
NMDC की इस भर्ती में कुल 130 पदों पर होनी है, जिसमें मैकेनिक डीजल के 25, फिटर के 20, इलेक्ट्रीशियन-30, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिकल) -20, मैकेनिक (मोटर वाहन) -20, ऑटो इलेक्ट्रीशियन-02, मशीनिस्ट-05, केमिकल लैब असिस्ट.-02, मेडिकल लैब टेकनीशियन (पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी) -02, माइनिंग मेट-02 और ब्लास्टर-02 पद निर्धारित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता(Educational Qualification)
इस भर्ती में आप जिस पद पर इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैं उसके लिए आईटीआई की डिग्री और 10 वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ में यह भी बता दें कि डिग्री पद से सम्बंधित ही होनी चाहिए, जैसे मैकेनिक (डीजल) के पद के लिए मैकेनिक डीजल-आईटीआई.
ये भी पढ़ें: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास वाले करें अप्लाई
ज़रूरी दस्तावेज( Required documents)
इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति के पास 10 वीं पास की मार्कशीट, हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज़ फोटो और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का होना जरूरी है.
आवेदन प्रक्रिया(Application process)
इंटरव्यू देने की चाहत राखने वाले लोग NDMC के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में दी गई जगह पर जाकर सीधा इन्टरव्यू दे सकते हैं, लेकिन यह याद रखें कि इंटरव्यू सिर्फ 25 से 30 अगस्त 2022 तक ही आयोजित होने वाला है.
Share your comments