आज (5 अक्टूबर, 2024) गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, उधम सिंह नगर उत्तराखंड में अन्र्तराज्यीय किसान मेला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषकों के लिए आयोजित किया गया है. बता दें कि यह आज 11, 10 ,24 तक (7 दिवस) हेतु आयोजित होगा.
वही, इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड से कुल 45 किसानों को कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषि भवन बलिया, उत्तरप्रदेश से बस द्वारा रवाना किया गया. ऐसे में आइए इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
उक्त प्रशिक्षण में कृषि विविधीकरण, आधुनिक कृषि यंत्रीकरण प्रदर्शनी, शाक भाजी, जैविक खेती, अन्न, मोटा अनाजध्द बाजरा, रागी, ज्वार, जौ, कंगनी, कुटकी, या कोदो, मक्का,जई आदि पर चर्चा एवं कृषकों को जायद फसलों की बुवाई हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही साथ मत्स्य पालन, पशुपालन, पराली प्रबंधन, पशु प्रदर्शनी व जायद के प्रमुख फसलों की बुवाई से संबंधित खेती के गुण सिखाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में जिला किसान उत्सव का हुआ आयोजन, किसानों को मिली खेती में नवाचारों की जानकारी
उप कृषि निदेशक बलिया मनीष कुमार सिंह व सच्चिदानंद सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बलिया से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कृषक भ्रमण में जनपद से कुल 45 कृषकों के द्वारा राज्य के बाहर किसान मेला/ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रस्थान किया.
लेखक: रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तरप्रदेश
Share your comments