भारत का विभाजन होना दुनिया की एक सबसे बड़ी त्रासदी थी, इस त्रासदी में दोनों मुल्कों के लाखों लोगों की हत्या हुई, लाखों को उनके परिवारों से और उनके घर से बे घर कर दिया गया. लेकिन आज के इस लेख में हम भारत विभाजन के दौरान हुई क्रूरता के बारे में ज़्यादा गहराई में न जा करके बल्कि हाल ही में घटी एक सकारात्मक घटना के बारे में बात करेंगे. जानकरी के लिए आपको बता दें कि आज के इस लेख का मुख्य केंद्र सिका खान हैं.
दरअसल, पंजाब के रहने वाले सिका खान एक सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे 75 साल बाद अपने पाकिस्तानी भाई सादिक खान से मिले हैं. सिका खान का कहना है कि वे महज दस साल के थे जब भारत का विभाजन हुआ था और उनका पूरा परिवार विभाजन के दौरान ख़त्म हो गया था. सिर्फ ये दो भाई ही बचे थे, वे भी बिछड़ गए थे.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बनाया गया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर
सिका खान को अपने भाई से मिलाने का यह काम पाकिस्तानी YouTuber नासिर ढिल्लों के द्वारा किया गया है और मिलने के लिए दूसरी ओर सहारा बना करतारपुर कॉरिडोर जोकि भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में जाने की अनुमति देता है. 2019 में खोला गया यह गलियारा, दोनों देशों के बीच जारी दुश्मनी के बावजूद, अलग-अलग परिवारों के लिए एकता और सुलह का प्रतीक बन गया है.
सिका का कहना है “मैं भारत से हूं और मेरा भाई पाकिस्तान से है, लेकिन हमारे अन्दर एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार है, जब हम पहली बार मिले तो हम गले मिले और बहुत रोए. उन्होंने कहा हमें भारत-पाकिस्तान की राजनीति फर्क नहीं पड़ता है”. हम भाई हैं और हमारे लिए यही मायने रखता है.
Share your comments