1. Home
  2. ख़बरें

AI chatbot: भारत का पहला कृषि चैटबॉट ‘अमा क्रुशएआई’ उड़ीसा में हुआ लॉन्च

उड़ीसा में आयोजित कृषि सम्मेलन में राज्पाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने भारत का पहला एआई चैटबॉट अमा क्रुशएआई लांच किया.

रवींद्र यादव
कृषि उड़ीसा समापन सत्र 2023
कृषि उड़ीसा समापन सत्र 2023

Bhubaneswar: उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने 'कृषि ओडिशा 2023' के समापन सत्र में कृषि क्षेत्र के लिए भारत का पहला एआई चैटबॉट ‘अमा क्रुशएआई’ को लांच किया.

अमा क्रुशएआई’ चैटबॉट किसानों को 40 से अधिक वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों से कृषि से जुड़ी जानकारियांप्रथाओंसरकारी योजनाओं और ऋण उत्पादों में मदद करेगा. यह 10,000 से अधिक किसानों को शामिल करने वाली एक पायलट परियोजना के तहत चलेगा और अगले दो महीनों तक राज्य में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा.

सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने किसानों से कृषि को बढ़ावा देने और राज्य को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा ‘सभ्यता की शुरुआत कृषि से हुई और सभ्यता की अधिरचना कृषि पर आधारित है. सिर्फ एक किसान ही कृषि में जादू कर सकता है.’

कृषि और किसान अधिकारिता मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा कि कृषि एकमात्र ऐसा क्षेत्र हैजो महामारी के समय में नहीं रुका था. हमारा राज्य उड़ीसा अब कई फसलों में आत्मनिर्भर हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य देश का चौथा सबसे बड़ा चावल उत्पादक है और दूधअंडे और मत्स्य पालन में लगभग आत्मनिर्भर है. हमारा यह ईमानदार भरा प्रयास खेती की लागत को कम करने में मददगार होगा. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें कृषि यंत्रीकरण की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः भारत को गुणवत्तापूर्ण कृषि की ओर ले जाने का एक व्यवहार्य मार्ग

कृषि मशीनीकरण और किसानों की आय में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए फिक्की के सहयोग से कृषि और किसान अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में राज्य भर के 20,000 से अधिक किसानों और कृषि-उद्यमियों ने भाग लिया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री बसंती हेम्ब्रम और प्रमुख सचिव अरबिंद कुमार पाढ़ी भी यहां उपस्थित रहे.

English Summary: India’s first agri chatbot Ama KrushAI launched in Odisha Published on: 22 February 2023, 04:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News