1. Home
  2. ख़बरें

National Farmers Day: किसान दिवस पर आंदोलनकारी किसानों का क्या है अनुरोध, बिहार कैबिनेट ने क्या लिया फैसला?

जहां एक तरफ पूरा देश राष्ट्रीय किसान दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों (Farmers) के इस आंदोलन को करीब एक महीना गया है. 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच कई बार बातचीत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसानों का ये आंदोलन सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर कबतक किसान आंदोलन के लिए मजबूर होते रहेंगे.

अकबर हुसैन
Kisan Diwas
Kisan Diwas

जहां एक तरफ पूरा देश राष्ट्रीय किसान दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों (Farmers) के इस आंदोलन को करीब एक महीना गया है. 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच कई बार बातचीत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसानों का ये आंदोलन सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर कबतक किसान आंदोलन के लिए मजबूर होते रहेंगे.

किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के सपने कब साकार होंगे. आज चौधरी चरण सिंह का 118वां जन्म दिवस (Kisan Diwas) है, लेकिन देश का किसान धरने पर है जिसकी वजह बने है नए कृषि कानून.

किसान दिवस पर किसान यूनियन का अनुरोध

जहां एक तरफ देश ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन ने एक टाइम का खाना नहीं खाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं, किसान संगठनों ने देश की जनता से ये भी अनुरोध है कि वो किसानों के समर्थन और नए कृषि कानूनों के विरोध में 23 दिंसबर को दोपहर का खाना ना बनाएं. गौरतलब है कि हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्मदिन पर Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बहुत काम किए. उन्होंने किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी. यही वजह है कि साल 2001 से भारत में चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) के रूप में मनाया जाता है. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसान दिवस के मौके पर धरने पर बैठे किसानों ने एक वक्त का खान ना खाने की घोषणा की है.

किसान दिवस की शुभकामना

वहीं देश के प्रधान मंत्री से लेकर सभी पार्टियों ने देशवासियों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दी. कृषि जागरण की तरफ से भी देश की जनता को इस खास दिन की शुभकामनाएं हैं.

किसान दिवस से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में किसान दिवस से एक दिन पहले 22 दिसंबर को  कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई. जिसमें कई आहम निर्णय लिए गए. इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. इतना ही नहीं, बिहार कैबिनेट की इस बैठक में धान खरीद के लिए एसएफसी (SFC) को 6 हजार करोड़ की राशि देने का भी फैसला लिया गया.

English Summary: India celebrating the National Farmers Day but farmers are on protest Published on: 23 December 2020, 03:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am अकबर हुसैन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News