देश में कृषि वृद्धि और आधुनिक तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए जयपुर में एग्रीबिज़ 2017 कृषि मेलें का आयोजन किया जा रहा है| इस मेलें में इस मेलें में कृषि क्षेत्र की उर्वरक कंपनिया, मशीनरी कंपनिया, बीज कंपनिया भाग ले रही है| इस तीन दिवसीय मेलें में किसानों का आवागमन शुरू हो चुका है|
इस कृषि प्रदर्शनी में जेसीबी, एग्रो स्टार, टाटा वायरोन, सुप्रीम पाइप्स, लेमिनों, किसान क्राफ्ट, आईपीएल, टेक्सास, पीआई इंडस्ट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक और इयज़े जैसी कंपनिया भाग ले रही है| इन कंपनियों के प्रतिनिधि किसानों को कृषि की नवीन तकनीकों की जानकारी उपलब्ध करा रहे है| कृषि जागरण इस मेले में एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर है , जो की किसानों को अपनी पत्रिका के माध्यम से नयी जानकारी उपलब्ध करा उनका ज्ञानवर्धन कर रही है|
Share your comments