1. Home
  2. ख़बरें

एग्री-मैकेनिज्म फॉर मेक-इन इंडिया नमक कॉफ़ी टेबल बुक का लोकार्पण

नयी दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में कृषि मंत्री राधामोहन द्वारा एग्री-मैकेनिज्म फॉर मेक-इन इंडिया टेबल बुक का लोकार्पण किया गया| इस बुक में देश के कृषि क्षेत्र के मशीनीकरण में भारत की प्रगति और इस क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित किया गया है

नयी दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में कृषि मंत्री राधामोहन द्वारा एग्री-मैकेनिज्म फॉर मेक-इन इंडिया टेबल बुक का लोकार्पण किया गया| इस बुक में देश के कृषि क्षेत्र के मशीनीकरण में भारत की प्रगति और इस क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित किया गया है| 

इस पुस्तक को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से सामाजिक दायित्व परिषद् के द्वारा तैयार किया गया है| इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन ने सरकार की महत्व कांशी परियोजनाओं पर चर्चा की| कृषि मंत्री ने कहा भारतीय कृषि  क्षेत्र पिछले कुछ सालों के मुकाबले वृद्धि कर रहा है| जिससे की कृषि के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है और उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है| इसके अलावा एसआरसी के संस्थापक और निदेशक अरुण खुरान ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया पहल को बड़ी सफलता दिलाने में महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा है|  एसआरसी एक गैर लाभकारी संगठन है जिसे सामाजिक जिम्मेदारी के बारें में जागरूकता फ़ैलाने के लिए जाना जाता है| यह संस्थान कृषि क्षेत्र में कई डिप्लोमा कोर्स भी चलाता है|

इस समारोह में कई वरिष्ठ निति निर्माताओं और फार्म मशीनरी उद्योग से जुड़े हस्तियों ने भाग लिया| सरकार की और केन्द्रीय कृषि मंत्री के साथ-साथ शोभना के पट्टनायक, सचिव कृषि विभाग भारत सरकार, जलज श्रीवास्तव, अतिरिक्त कृषि सचिव , भारत सरकार ने भाग लिया|  

English Summary: Agri-Mechanism for make-in India salt coffee table book release Published on: 29 August 2017, 05:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News