1. Home
  2. ख़बरें

यूरिया का 24 मार्च तक 74.86 लाख टन आयात, वित्त वर्ष 2022-23 में घटने की संभावना

भारत में चालू वित्त वर्ष में यूरिया का आयात 24 मार्च तक 74.86 लाख टन हुआ है. सरकार की मानें तो वित्त वर्ष 2022-23 में यूरिया के आयात के कम होने की संभावना है.

अनामिका प्रीतम
वित्त वर्ष 2022-23 में घटेगा यूरिया आयात
वित्त वर्ष 2022-23 में घटेगा यूरिया आयात

भारत ने चालू वित्त वर्ष में 24 मार्च तक 74.86 लाख टन यूरिया का आयात किया है. इसके साथ ही देश चालू वित्त वर्ष 2022-23 में यूरिया के आयात में गिरावट दर्ज करने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने दी है.

बीते दिनों राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने पिछले पांच वर्षों में यूरिया के आयात का विवरण राज्यसभा में लिखित में साझा किया. आकंड़ों के मुताबिक,

वित्त वर्ष 2021-22 में यूरिया का आयात 91.36 लाख टन रहा

2020-21 में 98.28 लाख टन रहा

2019-20 में 91.23 लाख टन रहा

2018-19 में 74.81 लाख टन रहा

वहीं, फिलहाल चालू वित्त वर्ष में 24 मार्च तक 74.86 लाख टन का आयात रहा

मंत्री भगवंत खुबा के मुताबिक "उपर्युक्त तालिका से पता चल सकता है कि वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक यूरिया का आयात बढ़ा हैहालांकिवर्ष 2021-22 और 2022-23 में इसमें कमी आई है."

ये भी पढ़ेंः 16 टन यूरिया होगा आयात, किसानों को मिलेगी राहत

बता दें कि इफको ने 1 अगस्त2021 से नैनो-तरल यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया. नैनो यूरिया का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में 290 लाख बोतल (प्रत्येक 500 मिलीलीटर) और इस वित्त वर्ष में 21 मार्च तक 452.11 लाख बोतल रहा है.

English Summary: Import of urea to 74.86 lakh tonnes from March 24 is likely to decrease in the financial year 2022-23 Published on: 29 March 2023, 12:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News