देश की जानी मानी कृषि रसायन कंपनी इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड ने किसानों को और सक्षम बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया | इस कंपनी ने अपने सामाजिक संस्था आईआईएल फाउंडेशन और ICAR-IARI के मध्य एक एमओयू साईन किया|
इस कदम के तहत किसानों को ICAR-IARI के मुख्य वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा| जिसमें कुछ गावों का चयन किया जाएगा| किसानों को बुवाई से लेकर कटाई तक का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा| यह एमओयू तीन साल के लिए साईन हुआ है|
इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक, राजेश अग्रवाल ने कहा की किस इससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा| जिससे की किसान और भी अधिक खेती के और आधुनिक तरीको को जानने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा|
इस मौके पर ICAR-IARI की ओर से डॉ.के.वी, प्रभु, जॉइंट डायरेक्टर(अनुसन्धान) IARI,डॉ. जे.पी. शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर (प्रसार) IARI मौजूद रहे| वही इंसेक्टिसाइड इंडिया की तरफ से प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, पी.सी. पब्बी, वाईस प्रेसिडेंट, इंसेक्टिसाइड इंडिया और संजय वत्स, मैनेजर मार्केटिंग मौजूद रहे|
Share your comments