1. Home
  2. ख़बरें

IGNOU Admission 2023: इग्नू ने मैनेजमेंट में शुरू किए 4 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़, 31 जनवरी तक करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक

इग्नू ने पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट में 4 प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी, 2023 तक ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
इग्नू ने मैनेजमेंट में शुरू किए 4 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़
इग्नू ने मैनेजमेंट में शुरू किए 4 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़

IGNOU launches 4 PG diploma programmes: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू, IGNOU) ने पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट में 4 कोर्सेज़ शुरू किए हैं. ये चार पीजी (post graduate) मैनेजमेंट कोर्सेज़ में HR मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और ऑपरेशंस मैनेजमेंट शामिल हैं. इन कोर्सेज़ की न्‍यूनतम अवधि 1 साल और अधिकतम अवधि 3 साल है. इच्छुक उम्मीदवार ignou.ac.in पर 31 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

ये चार पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्सेज़ विस्तारपूर्वक इस प्रकार हैं-

मानव संसाधन प्रबंधन (पीजीडीएचआरएम)- human resource management (PGDHRM)

वित्तीय प्रबंधन (पीजीडीएफएम)- financial management (PGDFM)

विपणन प्रबंधन (पीजीडीएमएम)- marketing management (PGDMM)

संचालन प्रबंधन (पीजीडीओएम)- operations management (PGDOM)

IGNOU PG Diploma Management Admission 2023 के लिए फीस

नए लॉन्च किए गए पीजीडीएम (PG Diploma Management) प्रोग्राम की फीस 20,000 रुपए रखी गई है.

IGNOU PG Diploma Management Admission 2023 के लिए पात्रता

इस प्रोग्राम में दाखिला के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% प्रतिशत अंकों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटिंग या कंपनी सेक्रेटरीशिप में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के पास 45% अंकों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटिंग या कंपनी सेक्रेटरीशिप में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.

इसके अलावा इग्नू जनवरी 2023 सत्र के लिए अपने 7 तरह के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए, MBA) प्रोग्राम में दाखिले की भी घोषणा की है. इस 7 एमबीए प्रोग्राम की लिस्ट निम्नलिखित हैं-

एमबीए (ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड)- MBA (online distance learning mode)

एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस- MBA in banking and finance

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- human resource management

मार्केटिंग मैनेजमेंट- marketing management

ऑपरेशंस मैनेजमेंट- operations management

फाइनेंशियल मैनेजमेंट- financial management

एमबीए ऑनलाइन- MBA online

ये भी पढ़ेंः IGNOU में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन?

IGNOU Admission 2023 के लिए कैसे आवेदन करें

अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू, IGNOU) में दाखिले के लिए इच्छुक हैं तो आप IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आप पहली बार इसके लिए आवेदक करने जा रहे हैं तो आपको IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के होमपेज पर उपलब्ध कार्यक्रम टैब पर क्लिक करें और वांछित कार्यक्रम का चयन करें और पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि सहित कार्यक्रम के विवरण को ध्यान से पढ़ें. आपसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि सामान्य प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें और कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियमों (धारा 10) को ध्यान से पढ़ें. आप खंड 11,12,13,14 और 17 भी पढ़ सकते हैं.

English Summary: IGNOU Admission 2023: IGNOU started 4 PG diploma courses in management, apply till January 31, here is the direct link Published on: 09 January 2023, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News