किसान फसल की अच्छी उपज के लिए कई तरह की खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एनपीके खाद भी शामिल है. यह खाद फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह फसलों को पूरा पोषण देने का कार्य करती है
बताया जाता है कि इस खाद में नाईट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का मिश्रण होता है, जिससे फसल को जरुरी पोषण मिलते हैं. जैसा कि किसान अब रबी फसलों की बुवाई करने वाले हैं, लेकिन इस बीच उन्हें एक बड़ झटका लगा है.
दरअसल, राज्य विपणन प्रबंधक इफको (IFFCO) ने एनपीके खाद (NPK fertilizers) की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके चलते किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है
खाद की बोरी के दामों में बढ़ोत्तरी (Increase in the prices of fertilizer bags)
आपको बता दें कि इफको ने खाद की बोरी के दामों में 100 की बढ़ोत्तरी कर दी है. किसानों को 50 किलोग्राम की खाद की बोरी 1050 रुपए की दर से प्राप्त होती थी, जो अब 1150 रुपए की दर से मिलेगी.
किसानों के लिए परेशानी (Trouble for Farmers)
किसानों के लिए उर्वरक एंव खादों (Fertilizers And Manures) के बढ़ते दाम परेशानी का विषय बन गया है. आमतौर पर किसान अपने परिवार का पालन-पोषण खेती के बल पर ही करते हैं. यानि किसानों की आमदनी का मुख्य जरिया खेती ही है, इसलिए खाद के दाम भी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में एनपीके खाद के दामों की बढ़ोत्तरी ने किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है.
एनपीके से फसलों को मिलते हैं संतुलित तत्व (Crops Get Balanced Elements From NPK)
जानकारी के लिए बता दें कि एनपीके में नाईट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम कैमिकल्स पाए जाते है, जो फसलों को संतुलित तत्त्व प्रदान करते हैं. यह पोषक तत्त्व फसलों को सही मायने में उनका आहार देते हैं. इसके उपयोग से फसल की पैदावार अच्छी मिलती है.
Share your comments