1. Home
  2. ख़बरें

ICAR Online Portal For Spice Seeds: अब घर बैठे करें मसालों के बीजों की खरीद, जानिए कैसे?

प्राचीन काल से भारत मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता है. विश्वभर में भारत मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता एवं निर्यातक देश है. भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मृदा एवं जलवायु होने के कारण यहाँ 20 बीजीय मसालों सहित कुल 63 प्रकार के मसालों की किस्में उगाई जाती है

स्वाति राव
Online Portal Spice Seeds
Online Portal Spice Seeds

प्राचीन काल से भारत मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता है. विश्वभर में भारत मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता एवं निर्यातक देश है. भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मृदा एवं जलवायु होने के कारण यहाँ 20 बीजीय मसालों सहित कुल 63 प्रकार के मसालों की किस्में उगाई जाती है

पौष्टिकता और औषधीय गुणों के साथ ही मसाले खाने में जान ही नहीं डालते, बल्कि इनकी खेती किसानों को समृद्ध भी बना सकती है. देश में 52 तरह के मसालों की खेती होती है, जिनमें  मुख्य रूप से हल्दी, अदरक, मिर्च, लहसुन, धनिया, मेथी, सौंफ, अजवाइन, कलौंजी, सोया आदि शामिल हैं. मसालों वाली फसलों की खेती (Cultivation Of Spice Crops) करने वाले किसानों को अक्सर बाज़ार में बीज आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं. उन्हें बीज प्राप्त करने के लिए लम्बी कतार में खड़ा होना पड़ता है, साथ ही कभी-कभी समय पर बीज प्राप्त नहीं हो पाते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में मसालों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह अच्छी खबर है.

बता दें कि किसानों को बीज आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए राजस्थान के अजमेर में स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र (ICAR-National Research Centre on Seed Spices) ने बीजीय मसालों की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. जहां से किसान भाई मसालों के बीज की  खरीद ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

इसे पढ़ें - UP Beej Anudan Yojana: धान और गेहूं के बीज की खरीद पर मिलेगी 2000 रुपए प्रति क्विंटल की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

योनो कृषि ऐप (Yono Agriculture App)

इसके अलावा पोर्टल को एसबीआई के 'योनो कृषि एप' से भी कनेक्ट कर दिया गया है. जिस  किसान भाई का खाता एसबीआई बैंक में है, वो यहाँ से आसानी बीज की खरीद कर सकते हैं.

पोर्टल अन्य भाषाओं में उपलब्ध (Portal Available In Other Languages)

राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र की तरफ से मसालों की खरीद देश के हर राज्य के किसान भाई कर सकते हैं. यह ऑनलाइन पोर्टल हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में उपलब्ध है. आप अपनी भाषा अनुसार इसमें आवेदन कर मसालों की खरीद कर सकते हैं.  

English Summary: icar online portal for spice seeds: you can buy seeds of spice crops sitting at home Published on: 25 January 2022, 12:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News