1. Home
  2. ख़बरें

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का सफल समापन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन 29 सितंबर को हुआ. कार्यक्रम में राजभाषा हिंदी के महत्व पर चर्चा हुई और प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया. निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने दैनिक कार्यों में हिंदी को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी.

KJ Staff
ICAR
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह दिनांक 29 सितम्बर 2025 को संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करना न केवल हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे कर्तव्यबोध का भी प्रतीक है. उन्होंने सभी को अपने दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया.

समारोह में डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष (फसल अनुसंधान) एवं डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष (सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार) ने भी राजभाषा हिंदी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने हिंदी के माध्यम से वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रसार तथा अनुसंधान निष्कर्षों को आमजन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह

इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा-2025 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन एवं समन्वय डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक तथा उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक सहित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया.

समापन कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आईएआरआई पटना हब के विद्यार्थियों की भी सक्रिय भागीदारी रही.

English Summary: ICAR eastern patna hindi pakhwada 2025 closing ceremony promotion of rajbhasha in agriculture research Published on: 30 September 2025, 10:36 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News